सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचलें तेज होती जा रही हैं। नेताओं के बयानबाजी से लेकर सियासी रणनीति तक हर तरफ गर्मी बढ़ गई है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी में एक प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि एनडीए इस बार फिर से बिहार में सरकार बनाएगी और राज्य को विकास की नई दिशा देगी।
अपराधी उम्मीदवारों को वोट न दें
राधा मोहन सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अपराध को बढ़ावा देने वाले उम्मीदवारों को वोट न दें। उन्होंने कहा समाज में जो लोग अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें चुनाव में सबक सिखाने की जरूरत है। बिहार में कानून का राज कायम रहे, इसके लिए मतदाता जागरूक होकर मतदान करें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिहार में एनडीए की सरकार ने हमेशा अपराध और भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाया है, और भविष्य में भी यही नीति जारी रहेगी।
एनडीए का संकल्प पत्र सभी वर्गों के विकास का प्रतीक
पूर्व मंत्री ने एनडीए के संकल्प पत्र (Manifesto) पर बात करते हुए कहा कि यह केवल एक चुनावी दस्तावेज नहीं, बल्कि राज्य के सर्वांगीण विकास का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि इसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और उद्यमियों सभी वर्गों के लिए ठोस योजनाएं शामिल की गई हैं। एनडीए का संकल्प पत्र सभी वर्गों का ख्याल रखता है। आने वाले समय में इसका लाभ हर घर तक पहुंचेगा।
विकास और सुशासन ही एनडीए की पहचान
राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों में एनडीए सरकार ने बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को नई पहचान दी है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने जिस तरह विकास और सुशासन की मिसाल कायम की है, जनता उसी भरोसे के साथ एक बार फिर एनडीए को वोट देगी।
मतदाताओं से जागरूक रहने की अपील
नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है और झूठे वादों में नहीं आने वाली। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को समझें और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें। हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है। जनता का आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

