Raipur News : रायपुर. नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान में पिकनिक के दौरान डूबे एक छात्र का शव शनिवार दोपहर मिल गया. रविवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद दूसरे छात्र मृदुल वंजरिया की लाश बरामद कर ली गई है.

जानकारी के मुताबिक कबीर नगर निवासी संजय साहू के बेटे जयेश साहू (15) का शव शनिवार को बरामद हुआ. गोताखोरों की टीम ने करीब चार घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. बांस डालकर गहराई मापी गई, तभी जयेश का शव पानी की सतह पर आ गया. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं मृदुल वजरिया का कोई पता नहीं चल सका. उसके परिजन देर शाम तक खदान किनारे बैठे रहे, इस उम्मीद में कि वह मिल जाएगा.

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे छात्र

बताया जा रहा है कि जयेश और मृदुल दसवीं कक्षा के छात्र थे. वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे. भोजन के बाद दोनों खदान में नहाने उतर गए. गहराई में जाने के कारण दोनों डूब गए. रविवार की सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे छात्र मृदुल वंजरिया का शव बरामद किया गया.