CG News : सक्ती. छत्तीसगढ़ के सक्ती से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के घर पर पथराव का मामला सामने आया है. घर के बाहर खड़ी कार में भी तोड़ फोड़ की गई है. घटना रात शनिवार की देर रात हुई है. पूरा मामला सक्ती थाना इलाके के वॉर्ड नंबर 1 का है.

जानकारी के मुताबिक, सक्ती थाना इलाके के वॉर्ड नंबर 1 स्थित पत्रकार रवि गोयल के घर में अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया है. शनिवार की देर रात बाहर खड़ी कार के शीशे पत्थर से तोड़ दिए गए हैं. फिलाहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं घर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में 3 अज्ञात आरोपी पत्थर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है.