मथुरा. लोग ढाबे पर पेट की भूख शांत करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब ढाबे में पेट के साथ हवस की भूख भी मिटाने का इंतजाम किया जा रहा है. पुलिस ने ढाबे पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 महिलाओं और एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा है. तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की सड़क पर जरा संभलकर जाना! 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की उखड़ी सांसें, 2 गंभीर घायल

बता दें कि पूरा मामला थाना छाता क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित पंजाबी ढाबे का है. जहां पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बीती रात छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक कमरे से 2 महिलाओं और एक पुरुष को रंगेहाथ गंदा काम करते हुए पकड़ा. पुलिस तीनों से पूछताछ कर सेक्स रैकेट चलाने वालों की जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिससे इस अवैध काम को रोका सके.

इसे भी पढ़ें- जिस थाली में खाया उसी में छेद! ज्वेलरी कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी ने कर दिया कांड, 35 लाख का सोना लेकर हो गया फरार

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ढाबे पर सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद छापामार कार्रवाई की गई. छाता क्षेत्र में कई ढाबे और होटलों में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायतें मिल रही हैं. इससे पहले भी एक ढाबे में कुछ साल पहले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस अवैध काम करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.