Rajasthan News: जयपुर. देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के चलते शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर, सांचौर व करौली से एटीएस की ओर से पकड़े गए पांच संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। एटीएस अधिकारी हिरासत में लिए लोगों से बारी-बारी पूछताछ कर रहे हैं।

आईजी विकास कुमार के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर शुक्रवार सुबह जयपुर के भट्टा बस्ती, जोधपुर, सांचौर व करौली से तीन मौलवी सहित 5 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ के साथ कॉल डिटेल और इनके बैंक खातों के ट्रांजेक्शन का एनालिसिस और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
एटीएस की पूछताछ में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आए हैं, जिनके संबंध में एटीएस की तकनीकी टीमें जांच कर रही है। पांचों संदिग्धों की मोबाइल चैट व सोशल मीडिया अकाउंट्स की चैट भी रिकवर की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए पांच में से दो मौलवी सगे भाई है।
गौरतलब है कि एटीएस ने शुक्रवार को बाड़मेर के पांडीपार निवासी उस्मान उमर, मसूद, जोधपुर के पीपाड़ निवासी मोहम्मद अयूब, करौली निवासी मोहम्मद जुनैद व रामसर बाड़मेर निवासी बसीर को पकड़ा था।
पढ़ें ये खबरें
- NIT चौपाटी विवाद: कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ, कहा- कभी वैध तो कभी बताया अवैध
- अभिषेक शर्मा vs ईशान किशन, 168 मैचों के बाद कौन बेस्ट? किसने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के
- छात्र की संदिग्ध हालत में मौत: देर रात पार्टी में भोजन कर दोस्तों के साथ निकला था युवक, 2 दिन पहले था जन्मदिन
- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
- बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने वाले कंटेंट को हटाने का दिया आदेश…

