Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (2 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ की हुई शुरुआत; दिल्ली विधानसभा मात्र 100 दिनों में पेपरलेस बनी; प्रियंका गांधी ने ‘दिल्ली प्रदूषण’ से लड़ने पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता का किया आव्हान; दिल्ली की ‘जानलेवा हवा’: सालभर में पॉल्यूशन से 17,000 मौतें प्रमुख रहा।

1. दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ की हुई शुरुआत
दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. अब 12 वर्ष से अधिक आयु की बेटियां, बहनें और माताएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में निःशुल्क और सहज यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि यह पहल दिल्ली में महिलाओं के लिए यात्रा को आसान बनाने, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने और नारी शक्ति को अधिक सुविधाएं और सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

2. दिल्ली विधानसभा मात्र 100 दिनों में पेपरलेस बनी
दिल्ली विधानसभा नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) को लागू कर केवल 100 दिनों में पेपरलेस बन गई है। शनिवार को संसद भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नेवा को सबसे तेज और प्रभावी ढंग से लागू करने का यह प्रयास पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।

3. प्रियंका गांधी ने ‘दिल्ली प्रदूषण’ से लड़ने पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता का किया आव्हान
‘दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण’ ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को भी चिंता में डाल दिया है। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को लेकर प्रियंका गाधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) का आव्हान कर साथ मिलकर लड़ने की अपील की है।

4. दिल्ली की ‘जानलेवा हवा’: सालभर में पॉल्यूशन से 17,000 मौतें
दिल्ली की जहरीली हवा एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली की हवा अब सिर्फ जहरीली नहीं, बल्कि जानलेवा हो गई है। इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के मुताबिक दिल्ली में सालभर में पॉल्यूशन से 17,000 मौतें हुई है। आईएचएमई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में राजधानी में 17,188 लोगों की मौतें सीधे तौर पर वायु प्रदूषण से हुई। इसका मतलब है कि हर सात में से एक मौत का कारण प्रदूषण रहा।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दवाओं की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्तः दिल्ली हाईकोर्ट ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जरूरी दवाओं की किल्लत पर सख्त रूख अपनाया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आरएमएल अस्पताल में दवाओं की कमी और जांच सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने अस्पताल प्रशासन से पूछा है कि जब यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रहीं तो उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? अदालत ने अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली प्रदूषण को लेकर विंटर एक्शन प्लान में जुटी रेखा गुप्ता सरकारः दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है। दिवाली से शुरू हुआ ये सिलसिला अब भी जारी है। अब सर्दियों के दौरान प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार (Rekha Gupta Government) विंटर ऐक्शन प्लान को और प्रभावी कर रही है। दिल्ली सरकार 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स लगातार निगरानी कर रही है। खुद पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा प्रदूषण को लेकर इन इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने आनंद विहार बस टर्मिनल हॉटस्पॉट का दौरा किया। इस दौरान सिरसा ने धूल नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क मरम्मत के कामों का जायजा लिया। (पूरी खबर पढ़े)
5000 रुपए वाला रॉबिनहुड: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के कार्यालय के नाम से फर्जी लेटर जारी कर प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों का मुफ्त इलाज कराने वाले एक शातिर युवक को उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बादली, झज्जर, हरियाणा निवासी सोनू (27) के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली नगर निगम में ठेके पर माली का काम करता है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

