रणधीर परमार, छतरपुर। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी खास तौर पर जश्न मनाया गया। भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ के गांव और जिले में लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच देखा। जीत के बाद जमकर आतिशबाजी की गई।

वूमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर छतरपुर में विशेष तौर पर जश्न मनाया गया। भारतीय टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के गांव और जिले में लोगों ने स्क्रीन लगाकर मैच देखा। साउथ अफ्रीका पर 52 रनों से जीत हासिल करने के बाद देश के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड में खुशी से झूम उठा। देर रात लोग सड़कों पर निकले और जगह-जगर तिरंगे लहराकर जमकर आतिशबाजी की। क्रिकेटप्रेमी एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें: ‘नए भारत’ की नारी शक्ति की नई उड़ान… महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, CM डॉ मोहन यादव ने दी बधाई

छतरपुर की बेटी ने किया शानदार प्रदर्शन

महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैचों में 9 विकेट हासिल किये और अपनी टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया। आपको बता दें कि क्रांति गौड़ का जन्म छतरपुर जिले के छोटे कस्बे घुवारा में हुआ। उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल है। क्रांति के छह-भाई बहन है।

ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए मंदिर में हवन, MP की बेटी क्रांति गौड़ के गृह जिले में पंडितों ने की पूजा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H