Rajasthan News: राजस्थान में सड़क हादसों की भयावह श्रृंखला थम नहीं रही। कभी स्लीपर बस में आग, तो कभी स्कूल वैन की टक्कर हर कुछ दिन में दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। ताज़ा हादसा जोधपुर के फलोदी क्षेत्र से सामने आया, जहां बीकानेर के कोलायत दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हादसे में 15 मृतकों की पुष्टि की है। घायलों का इलाज नज़दीकी अस्पताल में जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को “अत्यंत दुखद और हृदयविदारक” बताया और जिला प्रशासन को सभी घायलों के उपचार और परिजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटना से ट्वीट कर शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि फलोदी के मातोडा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है. यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वे लगातार प्रशासन से संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घायलों को सर्वोत्तम उपचार मिले। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस भीषण हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार की जनता को मोदी और नीतीश पर भरोसा, शिक्षा और स्वास्थ्य लगाई बड़ी छलांग, महा गठबंधन को लेकर बोले बीजेपी प्रवक्ता, फिर नहीं आने देगी जंगलराज
- नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ढाई हजार नशीली कैप्शूल के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
- ‘स्वच्छता-सुरक्षा और सतर्कता हो तैयारियों का आधार…’, CM योगी ने कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली,मेलों की तैयारियों की समीक्षा, कहा- स्नान घाटों पर प्रकाश,CCTV की व्यवस्था सुनिश्चित हो
- Bihar Top News 03 november 2025: बीजेपी पर बरसे खरगे और प्रियंका, राजद में बगावत की गूंज, गरीब पर चलता है शराबबंदी का कानून, भाजपा-राजद समर्थकों में भिड़ंत, प्रचार पर निकले लालू, दिल्ली की नई दिशा देगा ये चुनाव, मोदी और योगी ने विपक्ष को घेरा, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP TOP NEWS TODAY: एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को दिग्विजय ने बताया बेकसूर, ED की बड़ी कार्रवाई, CM डॉ. मोहन क्रांति गौड़ को देंगे 1 करोड़, मुकुंद आगीवाल बने सीए टॉपर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
