Lalluram Desk : भारत और विश्व के इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं आज यानी 4 नवंबर के दिन घटी है. आज ही के दिन बराक ओबामा अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे. पेरिस समझौता लागू हुआ था. जानिए 4 नवंबर की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं. (4 नवंबर का इतिहास)

जानें आज की तारीख का इतिहास (4 नवंबर का इतिहास)
1509 – अल्मीडा के बाद अल्फांसो द अल्बुकर्क भारत में दूसरे पुर्तग़ाली वायसराय बने.
1619 – फ्रेडरिक पंचम यूरोपीय देश बोहेमिया के राजा बने.
1822 – दिल्ली में जल आपूर्ति योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ.
1856 – जेम्स बुकानन अमेरिका के 15वें राष्ट्रपति बने.
1875 – अमेरिका के बोस्टन में मैसाचुसेट्स राइफल एसोसिएशन की स्थापना हुई.
1889 – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उद्योगपति जमनालाल बजाज का जन्म.
1911 – अफ्रीकी देश मोरक्को और कांगो को लेकर फ्रांस तथा जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर.
1984 – ओ बी अग्रवाल एमेच्योर स्नूकर के विश्व चैंपियन बने.
1997 – सियाचीन बेस कैम्प में सेना की आफ़ सिग्नल ने विश्व का सर्वाधिक ऊंचा एस.टी.डी. बूथ स्थापित किया.
2000 – संयुक्त राष्ट्र संघ में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने और विखंडनीय पदार्थों के उत्पादन पर रोक संबंधी जापान का प्रस्ताव भारत के विरोध के बावजूद पारित.
2002 – चीन ने आसियान देशों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये.
2003 – श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने रक्षा, गृह और सूचना मंत्रियों को बर्खास्त कर संसद को निलंबित किया.
2008– बराक ओबामा अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने.
2015 – दक्षिणी सूडान में उड़ान भरने के तुरंत बाद एक कार्गो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 37 लोगों की मौत.
2016 – पेरिस समझौता लागू हुआ. यह जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय संधि है.
2018 – दिल्ली में यमुना नदी पर बने विशाल सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

