पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। नेता दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में जेल में बंद जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए अब प्रचार की कमान खुद केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने संभाल ली है।
सोमवार को ललन सिंह मोकामा पहुंचे और अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो करते हुए लोगों से बाहुबली को जिताने की अपील की।

बेऊर जेल में हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में हैं। उन पर 30 अक्टूबर को मोकामा टाल में नेता दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप है। इस मामले में पटना पुलिस ने उन्हें एक नवंबर की देर रात बाढ़ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जेल में बंद होने के बावजूद

अब जेडीयू का पूरा नेतृत्व मैदान में उतर आया है ताकि अनंत सिंह की सीट को हर हाल में बचाया जा सके। ललन सिंह ने मोकामा में किया 30 किलोमीटर लंबा रोड शो सोमवार को ललन सिंह ने पंडारक से मोकामा तक 30 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान हजारों की भीड़ सड़क किनारे उमड़ी। लोगों ने नारे लगाए नीतीश कुमार जिंदाबाद, एनडीए फिर से सरकार बनाएगा।

साजिश रची गई

ललन सिंह ने लोगों से कहा अनंत सिंह के खिलाफ जो साजिश रची गई है उसका सच जल्द सामने आएगा। पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। हम सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

घटना अपने आप नहीं हुई

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि मोकामा की यह घटना किसी एक व्यक्ति की गलती नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कई वीडियो सामने आए हैं। उन्हें देखने से साफ है कि इस पूरी घटना के पीछे गहरी साजिश थी। पुलिस जांच कर रही है और मैं पुलिस से आग्रह करता हूं कि हर चेहरे को उजागर किया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनने जा रही है। पूरा बिहार मोदी-नीतीश की जय-जयकार कर रहा है।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा वे ऐसे ही बातें करते रहते हैं। कभी तालाब में स्नान कर लेते हैं, कभी खुद को किसान बताने लगते हैं। लेकिन जनता सब समझती है। ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष सिर्फ झूठ फैलाने में लगे हैं, जबकि एनडीए सरकार जनता के विकास के कामों पर ध्यान दे रही है।

ललन सिंह की मौजूदगी

ललन सिंह इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भी शामिल हुए थे। रविवार को पटना में हुआ यह रोड शो दिनकर चौक से उद्योग भवन तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा था। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी और पूरा इलाका मोदी-नीतीश जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा था। ललन सिंह की उपस्थिति यह दिखाती है कि भाजपा और जेडीयू पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर चुनाव मैदान में हैं।

मोकामा बना राजनीतिक युद्धभूमि

मोकामा विधानसभा सीट हमेशा से बिहार की सियासत का हॉटस्पॉट रही है। एक ओर जहां अनंत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही।
ललन सिंह के रोड शो ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अनंत सिंह की अनुपस्थिति में भी मैदान में मजबूती से डटी हुई है।

मोकामा में गर्माई सियासत

दुलारचंद यादव हत्याकांड ने मोकामा की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। जहां विपक्ष इसे कानून और न्याय का मामला बता रहा है, वहीं जेडीयू इसे राजनीतिक साजिश करार दे रही है। ललन सिंह का रोड शो और बयान साफ संकेत हैं कि एनडीए मोकामा की लड़ाई को सम्मान की लड़ाई बना चुका है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता जेल में बंद बाहुबली नेता के समर्थन में खड़ी होती है या इस बार समीकरण बदल जाते हैं।

बताया जीता तो कौन बनेगा

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है। जब कोई रिक्ति नहीं है, तो यह सवाल ही नहीं उठता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा… जब तेजस्वी यादव को होश आया, तो उनके पिता और माता दोनों भ्रष्ट थे, और उनके कार्यकाल में अपार भ्रष्टाचार हुआ वो क्या बिहार बनाएंगे।