CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, दोपहर 12 बजे वे एक निजी होटल में आयोजित छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में भाग लेंगे. शाम 7 बजे वे राज्योत्सव मेला स्थल पहुंचेंगे, जहां वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे.

SIR का घर-घर गणना चरण आज से

राज्य में आज से मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) शुरू हो रहा है. पहले चरण में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना करेंगे. यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद 9 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा. 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा और आपत्ति दर्ज करने व उनके निराकरण की प्रक्रिया चलेगी. 31 जनवरी तक मतदाता सूची का सत्यापन पूरा किया जाएगा. 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

‘सूर्यकिरण’ टीम की आज फाइनल प्रैक्टिस

भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आज अपने शानदार एयरशो  से पहले फाइनल प्रैक्टिस करेगी. नया रायपुर स्थित सेंध लेक में सुबह 10 बजे रिहर्सल का आयोजन होगा. टीम अपने हॉक जेट विमानों से आसमान में अद्भुत कलाबाजियां दिखाएगी. इस दौरान एयरपोर्ट से किसी भी विमान की उड़ान नहीं होगी. इस शो में महासमुंद के फाइटर पायलट गौरव भी अपना पराक्रम दिखाएंगे. 

बता दें कि 5 नवंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक सूर्यकिरण टीम नया रायपुर में एयर शो प्रस्तुत करेगी. इस दौरान 9 फाइटर जेट देश के शौर्य और कौशल का प्रदर्शन करेंगे. ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एयरोहेड’ जैसी शानदार फॉर्मेशन देखने को मिलेंगी. टीम अब तक देश और विदेश में 700 से अधिक एयर शो कर चुकी है. 

पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन का धरणगांव स्टेशन में ठहराव

रायपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08471/08472 पुरी-उधना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के धरणगांव स्टेशन में दिया गया है. पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08471 पुरी-उधना स्पेशल एक्सप्रेस धरणगांव रेलवे स्टेशन में दो मिनट ठहराव के साथ चलेगी. यह गाड़ी धरणगांव स्टेशन 9.50 बजे पहुंचेगी तथा 9.52 बजे रवाना होगी. 4 नवंबर से आगामी आदेश तक उधना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08472 उधना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस धरणगांव स्टेशन में दो मिनट ठहराव के साथ चलेगी. यह गाड़ी धरणगांव स्टेशन 20.45 बजे पहुंचेगी तथा 20.47 बजे रवाना होगी.

राज्योत्सव स्थल के लिए 2 दिन निःशुल्क बस सुविधा

रायपुर. राजधानीवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. शहर के आधा दर्जन इलाकों से नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल तक आने-जाने निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था रहेगी. 4 और 5 नवंबर को राज्य शासन के निर्देश पर आम नागरिकों को शहर से राज्योत्सव स्थल ले जाने और वापस लाने बस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए लोगों को किसी प्रकार का बस किराया नहीं देना होगा. 5 नवंबर को शहरवासी भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो का राज्योत्सव स्थल पहुंचकर भरपूर आनंद ले पाएंगे. लोगों की सुविधा के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन, भाठागांव बसस्टैण्ड, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ीनाका, साइंस कॉलेज, कालीबाड़ी चौक से 4 और 5 नवम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक निःशुल्क बस की व्यवस्था रहेगी.

आज से राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस स्पर्धा

रायपुर. छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस (टेटे) संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से 4 से 7 नवंबर तक 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सप्रे शाला टेटे हॉल में होने वाली इस स्पर्धा में टीम वर्ग सीनियर महिला-पुरुष, यूथ अंडर-19 जूनियर, सबजूनियर, कैडेट तथा 11 व 13 वर्षीय बालक-बालिकाओं के मुकाबले भी होंगे. संघ के सचिव सार्थक शुक्ला ने बताया कि इसमें टीम इवेंट्स एवं एकल इवेंट्स को मिलाकर कुल 24 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 220 प्रविष्टि एवं महिला-बालिका वर्ग में कुल 120 प्रविष्टि प्राप्त हुई. स्पर्धा में टीम इवेंट्स के मैच मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक विमल नायर एवं सहायक मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी, अजीत बेनर्जी और पीएन मजूमदार हैं.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 


संगीत संध्या

संस्था- रायपुर फ्रेंड्स फॉर एवर

स्थान – मायाराम सुरजन लोकायन हॉल, रजबंधा मैदान

समय- शाम 4 बजे से.

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय शाम 5 से 6 बजे तक.

निःशुल्क मॉक इंटरव्यू पीएससी की मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए

संस्था- विकास परिषद रायपुर

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा

समय- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.