अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। रोहतास जिले के सासाराम के लेरूवा गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एयरफोर्स का एक रिटायर्ड जवान अनिल कुमार बिजली के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गए। इतना ही नहीं, वे अपने साथ एक बड़ा बैनर भी लेकर गए थे, जिस पर लिखा था-“एयरफोर्स में जंगलराज, कौन है जिम्मेदार?”

पेंशन न मिलने से नाराज था रिटायर्ड जवान

जानकारी के मुताबिक, अनिल कुमार भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें कई सालों से पेंशन नहीं मिल रही है। अनिल ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार अलग-अलग सरकारी दफ्तरों और सैन्य अधिकारियों के पास शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी बात नहीं सुनी गई। न तो पेंशन की राशि जारी हुई और न ही उन्हें सेवा से जुड़े अन्य लाभ मिले।

टावर पर चढ़कर जताया विरोध

काफी समय से हो रही अनदेखी से परेशान होकर अनिल ने सोमवार को अपने गांव के पास खेतों में बने बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़ने का फैसला किया, जब गांव के लोगों ने उन्हें ऊपर बैनर लहराते देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने जवान को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की। पुलिस और ग्रामीण लगातार अनिल को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए। अनिल का कहना था कि, जब तक मेरी मांगे पूरी नहीं होंगी, मैं नीचे नहीं उतरूंगा।

गांव में बना रहा तनावपूर्ण माहौल

घंटों तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से बिजली सप्लाई भी कुछ देर के लिए बंद कर दी गई, ताकि कोई हादसा न हो। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस बल मौजूद रहे।

मानसिक रूप से भी परेशान हैं अनिल कुमार

ग्रामीणों के अनुसार, अनिल कुमार पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से भी परेशान हैं। कुछ साल पहले उनके बड़े भाई, जो रेलवे में इंजीनियर थे, उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही अनिल काफी तनाव में रहने लगे। फिलहाल प्रशासन लगातार उन्हें सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन खबर लिखे जाने तक अनिल कुमार टावर पर ही मौजूद थे और अपना बैनर लहरा रहे थे।

ये भी पढ़ें- ‘हमारा असली अर्जुन तेजस्वी नहीं’, राघोपुर पहुंचे तेज प्रताप ने भाई के खिलाफ मांगा वोट, RJD को बताया फर्जी पार्टी