Rajasthan News: अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में सियासी गर्मी चरम पर है। बारां जिले की यह सीट 11 नवंबर को मतदान के लिए तैयार है, और अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर खुलकर सामने आ गया है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अशोक चांदना और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच जुबानी जंग ने माहौल और गरमा दिया है। दरअसल, नरेश मीणा ने चांदना को चांदनी कहकर निशाना साधा था, जिसके बाद चांदना ने करारा जवाब देते हुए कहा, जो अपने कार्यकर्ताओं को लातों की बात देता है, उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा नहीं।

चांदना ने आगे कहा कि चुनावी भाषा की मर्यादा बनाए रखना जरूरी है, खासकर तब जब सामने वाला उनके ही समाज से आता हो। उन्होंने जोड़ा, मेरे मीणा समाज में कई दोस्त हैं। अगर मैं भी उनकी भाषा में उतर आया, तो मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा। यह सब चुनाव तक की बातें हैं।
कांग्रेस नेता इन दिनों अंता में प्रचार में जुटे हैं और भाजपा पर झूठे वादों का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा और कांग्रेस दोनों इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
अंता उपचुनाव में इस बार कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने मोरपाल सुमन, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। वहीं, भाजपा के पांच बागी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेकर पार्टी को राहत दी है।
पढ़ें ये खबरें
- मोगा : घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
- रोहतास रोपवे हादसे के बाद राजद ने किया हमला, उठाए कई सवाल, एक दिन पहले ट्रायल के दौरान गिरे थे खंभे, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार
- 2.35 अरब डॉलर में बिकेगी Coforge, जानिए US की कंपनी कितने करोड़ डॉलर जुटाएगी?
- 15 घंटे काम, 28 डिलीवरी और 763 रुपये, वायरल वीडियो के बाद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर को लंच पर बुलाया
- हरियाणा में नशे में धुत पुलिसकर्मी का कहर, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को रौंदा

