Rajasthan News: अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में सियासी गर्मी चरम पर है। बारां जिले की यह सीट 11 नवंबर को मतदान के लिए तैयार है, और अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर खुलकर सामने आ गया है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अशोक चांदना और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच जुबानी जंग ने माहौल और गरमा दिया है। दरअसल, नरेश मीणा ने चांदना को चांदनी कहकर निशाना साधा था, जिसके बाद चांदना ने करारा जवाब देते हुए कहा, जो अपने कार्यकर्ताओं को लातों की बात देता है, उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा नहीं।

चांदना ने आगे कहा कि चुनावी भाषा की मर्यादा बनाए रखना जरूरी है, खासकर तब जब सामने वाला उनके ही समाज से आता हो। उन्होंने जोड़ा, मेरे मीणा समाज में कई दोस्त हैं। अगर मैं भी उनकी भाषा में उतर आया, तो मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा। यह सब चुनाव तक की बातें हैं।
कांग्रेस नेता इन दिनों अंता में प्रचार में जुटे हैं और भाजपा पर झूठे वादों का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा और कांग्रेस दोनों इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
अंता उपचुनाव में इस बार कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने मोरपाल सुमन, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। वहीं, भाजपा के पांच बागी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेकर पार्टी को राहत दी है।
पढ़ें ये खबरें
- क्षिप्रा को ‘सदैव प्रवाहमान’ बनाने की तैयारी: सिंहस्थ 2028 से पहले सेवर-सिलार खेड़ी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, 2026 में होगी पहली टेस्टिंग।
 - डायरिया का कहर : मृत्यु भोज के बाद गांव में फैला संक्रमण, एक की मौत, 50 से अधिक लोग बीमार
 - मामूली विवाद बना जानलेवा: दातून फेंकने की बात पर महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 - Gopichand P. Hinduja Died: भारतीय मूल के दिग्गज उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा का निधन, लंदन में ली आखिरी सांस ; पीछे छोड़ गए £37.2 बिलियन की अकूत संपत्ति
 - कुमाऊं विवि का 20वां दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हुई शामिल, छात्रों को बांटी उपाधियां
 
