गोरखपुर। सांसद रविकिशन शुक्ल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है। वह खुद को बिहार के आरा जिले का निवासी बता रहा था लेकिन जांच में पता चला कि वह वास्तव में पंजाब के लुधियाना जिले के फतेहगढ़ बग्गा कला का रहने वाला है।
सोमवार को उसे लुधियाना से गोरखपुर लाया गया। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बीते 30 अक्तूबर को सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम अजय यादव, निवासी जवनिया, आरा (बिहार) बताया था।
आरोप है कि उसने खुद को अभिनेता-नेता खेसारी लाल यादव का समर्थक बताते हुए फोन पर गाली-गलौज की। सांसद को गोली मारने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि रविकिशन जाति विशेष पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए वह उन्हें गोली मार देगा। जब सचिव ने कहा कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी नहीं की है, तो उसने कहा कि चार दिन बाद जब वह बिहार आएंगे तो गोली मार देगा।

आरोपी ने फोन पर बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव के विवादित बयान का समर्थन किया था और राम मंदिर को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सांसद के निजी सचिव व पीआरओ ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी थी।
- जंगल में मिली आदिवासी युवक की अधजली लाश, जानवरों के शिकार के लिए बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से हुई मौत, 5 संदेही गिरफ्तार
- ये तो पागलपन है… नागरिकता प्रूफ पर मस्क के ट्वीट से मचा बवाल, गैलप की रिपोर्ट का दिया हवाला ; चुनाव पर भी उठाए सवाल
- ‘किसी के बाप के नौकर हैं क्या अपन…’, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का ऑडियो लीक! दिग्विजय सिंह पर निकाली भड़ास
- Rajasthan News: बस चालकों की हड़ताल खत्म, मांगों पर बनी सहमति
- Bihar Top News 04 november 2025: रिमोट से चल रही है नीतीश सरकार, तेज प्रताप ने तेजस्वी को बताया बच्चा, पहले चरण का थमा प्रचार, योगी के रोड शो से गूंजी सड़कें, प्रचार वाहन को लेकर बड़ा विवाद, पवन खेड़ा का NDA पर तीखा हमला, सीएम डॉ. मोहन को रोकने की बड़ी साजिश, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
