Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय हनीमून ट्रिप के दौरान हुई हत्या (Meghalaya Honeymoon Murder) पर से राज की परते अब भी खुलने के दौरा जारी है। इस नृशंस हत्या की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझ रही है, वैसे-वैसे साजिश की क्रूरता सामने आ रही है। अब एक और खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी (sonam raghuvanshi) ने खुद हथियार पर लगे खून को साफ किया था। हथियार पर लगे खून को साफ करने के लिए न कपड़ा और न ही पेपर का इस्तेमाल सोनम ने किया था। हत्या के बाद सोनम ने सबूत मिटाने के लिए खून से सने हथियार दाओ (धारदार हथियार) को आसपास उगी जंगली घास से साफ किया था।

इधर मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की एक अदालत ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। पांचों आरोपियों में रघुवंशी की पत्नी सोनम, राज कुशवाहा और तीन हमलावर विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं। पुलिस और न्यायिक जांच में यह स्थापित हो गया है कि राजा की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने करवाई थी। पुलिस अब सबूत नष्ट करने में शामिल तीन और आरोपियों शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

मेघालय की पहाड़ियों में अंजाम दिए गए इस प्री-प्लान्ड मर्डर की जांच टीम को भी सबसे अधिक सिहराने वाली बात यह लगी कि हत्या के बाद सोनम ने सबूत मिटाने के लिए खून से सना हथियार दाओ (धारदार हथियार) न कपड़े से, न कागज से, बल्कि आसपास उगी जंगली घास से साफ किया था।

शादी के बाद से ही प्रेमी राज कुशवाह संपर्क में थी सोनम

पुलिस पूछताछ और आरोप-पत्र में सामने आया है कि सोनम शादी के बाद से ही प्रेमी राज कुशवाह संपर्क में थी। दोनों ने इंदौर में ही राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई थी। शुरुआत में सोनम ने अपनी मौत का नाटक करके हनीमून ट्रिप के दौरान गायब हो जाने की प्लानिंग  बनाई थी। हालांकि यह प्लानिंग बदलकर राजा रघुवंशी की हत्या में बदल गई, ताकि वे एक साल तक छिपने के बाद साथ में घर बसा सकें। राज कुशवाह ने अपने दोस्तों विशाल सिंह चौहान उर्फ विक्की, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी नामक तीन हमलावरों को राजा की हत्या के लिए तैयार किया। पहले असम में हत्या की साजिश रची गई  थी, लेकिन विफल होने के बाद इसे मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में अंजाम देने का फैसला किया गया।

दाओ से सिर और गर्दन पर वार
23 मई को हत्या की घटना को सोहरा के वेई सावडोंग पार्किंग क्षेत्र के पास एक खाई में अंजाम दिया गया। राजा रघुवंशी और सोनम मावलखियात में स्कूटी खड़ी करने के बाद ट्रेकिंग के लिए गए थे। इसी दौरान वे वहां पहले से मौजूद विशाल, आकाश और आनंद से मिले। इंदौर के नाते सभी का परिचय हुआ। जब राजा रघुवंशी रेलिंग के सहारे खड़े थे, तभी विशाल सिंह चौहान ने दाओ लिया और राजा के सिर के पीछे पूरी ताकत से वार किया। इसके बाद आनंद कुर्मी ने गर्दन या कंधे पर और आकाश ने फिर से सिर पर हमला किया। सोनम रघुवंशी अपने पति राजा पर हमले से पहले टायॅलेट जाने का बहाना बनाकर मौके से थोड़ी दूर चली गई थी। शव को खाई में फेंकने के बाद वापस लौटी।

घास से पोंछा खून और सबूतों को मिटाना
पुलिस के सिहराने वाले खुलासे के अनुसार, विक्की ने खून से सने दाओ को घास से साफ किया, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने उसी दाओ से राजा का मोबाइल फोन कुचल दिया ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। इसके बाद आकाश ने अपनी खून से सनी सफेद शर्ट उतारी और खाई में फेंक दिया।

शिलांग से होते हुए अलग अलग रास्तों से इंदौर पहुंची सोनम रघुवंशी

सोनम ने विक्की को यात्रा खर्च के लिए ₹20 हजार दिए और मरून रंग का बुर्का पहनकर शिलांग की ओर भागी। शिलांग से होते हुए अलग अलग रास्तों से इंदौर पहुंची सोनम रघुवंशी 3-4 दिनों के लिए राज कुशवाह के घर में रुकी, क्योंकि उसकी मां और बहन घर पर नहीं थीं। 3-4 दिनों के बाद राज उसे इंदौर के देवास नाका स्थित एक किराए के फ्लैट में ले गया। फ्लैट पर पहुंचकर उसने मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकाला और राज को वापस कर दिया। राज ने फिर उसे एक नया सिम कार्ड दिया जिसे उसने अपने मोबाइल फोन में डाला। विक्की फ्लैट में मौजूद रहता था। जब भी वह बाहर जाता, तब सोनम को बाहर से बंद कर देता था ताकि किसी को पता न चले कि वह अंदर है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m