संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्रामीण इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सांप के काटने पर अंधविश्वास ने एक महिला की जान को जोखिम में डाल दिया। घर पर सोते समय सांप ने महिला को काट लिया। घबराए परिजनों ने अस्पताल की बजाय गांव के ओझा के पास झाड़-फूंक करवाया और घर लौट आए।

READ MORE: गौशाला में तड़प-तड़प कर मरीं दो दर्जन से ज्यादा गायें: करोड़ों खर्च के बाद भी भूख और प्यास से बेजुबानों की हो रही मौत, सिस्टम बना तमाशबीन

शुरुआत में महिला सामान्य रही, लेकिन जहर का असर बढ़ता गया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां सांसें लगभग थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने तुरंत CPR देकर जान बचाई और एंटी-स्नेक वेनम सहित दवाएं दीं। अब महिला खतरे से बाहर है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।

READ MORE: गेहूं में कीड़े मारने की दवा का मामलाः नाबालिग ने भी तोड़ा दम, 4 साल के मासूम की कल हुई थी मौत

परिजनों ने गलती मानते हुए कहा, “हम अंधविश्वास में फंस गए। अब समझ में आया आए कि तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। डॉ. धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया, “महिला की सांसें बंद हो चुकी थीं। समय पर इलाज से जान बची। झाड़-फूंक में समय गंवाने से हालत बिगड़ी।” उन्होंने अपील की कि सांप काटने पर फौरन अस्पताल पहुंचें, झाड़-फूंक से बचें। यह घटना अंधविश्वास के खतरों की याद दिलाती है। समय पर चिकित्सा ही जान बचा सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H