सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी गर्मी अपने चरम पर है। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है, और प्रचार का आज आखिरी दिन था। ऐसे में सभी दलों के बड़े नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को सिवान जिले के रघुनाथपुर में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार जनसभा की।
रघुनाथपुर में मर्डर का गिनीज रिकॉर्ड बना- सरमा का तंज
सभा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने राजद और शहाबुद्दीन परिवार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर की धरती पर कभी डर और आतंक का साम्राज्य था।
सरमा ने कहा यहां के लोगों ने बताया कि शहाबुद्दीन और उनके परिवार ने मर्डर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। हमें इस कलंक को मिटाना होगा। यह तभी संभव होगा जब रघुनाथपुर की जनता एकजुट होकर आरजेडी और इस परिवार को हराएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है ताकि अपराध और परिवारवाद की राजनीति को खत्म किया जा सके।
देश में जितने ओसामा हैं, सबको खत्म करना होगा
सभा के दौरान सरमा ने अपने भाषण में धार्मिक और वैचारिक मुद्दों को भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि यह देश भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का देश है, न कि ओसामा बिन लादेन का। उन्होंने कहा जब मुझे बताया गया कि रघुनाथपुर जाना है, तो लगा कि वहां भगवान राम और सीता के दर्शन होंगे। लेकिन जब पता चला कि वहां ओसामा भी हैं, तो मैंने ठान लिया कि देश में जितने भी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना होगा। सरमा के इस बयान पर सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं।
राम मंदिर से जोड़ा उदाहरण
असम के सीएम ने आगे कहा कि जब राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ था, तब लोग सोचते थे कि लालू यादव और मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं के रहते यह संभव नहीं होगा। लेकिन देश ने देख लिया कि अगर ऐसे नेता हैं, तो इस देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे दृढ़ नेता भी हैं जो असंभव को संभव कर सकते हैं।
रघुनाथपुर में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। यहां से आरजेडी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है, जबकि जदयू ने विकास कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, जन सुराज पार्टी ने राहुल कीर्ति को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है और सभी पार्टियां इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई मान रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

