Railway Stock : रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी RITES Ltd एक बार फिर सुर्खियों में है. कभी 78 रुपए पर ट्रेड होने वाला यह स्टॉक अब 250 रुपए तक पहुंच चुका है — और ताज़ा खबरों ने इसमें नई जान फूंक दी है.
सोमवार, 3 नवंबर 2025 को कंपनी को एक और बड़ा 373 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है. इसके बाद से मंगलवार को शेयर में 3% की तेजी देखी गई और यह 255 रुपए के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी को मिला बड़ा सरकारी ऑर्डर
कंपनी ने बताया कि उसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु से नया कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर नए आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) बिल्डिंग के निर्माण से जुड़ा है, जिसमें RITES प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रदान करेगी.
इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 372.68 करोड़ रुपए है और इसे 36 महीनों (3 वर्षों) में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. कंपनी ने साफ किया है कि इस अनुबंध में उसके किसी प्रमोटर या समूह का NIMHANS से कोई वित्तीय या व्यावसायिक रिश्ता नहीं है — यानी यह ऑर्डर पूरी तरह स्वतंत्र बोली प्रक्रिया के तहत मिला है.
हाल में किया नया साझेदारी समझौता
यही नहीं, कुछ दिन पहले RITES ने Shipping Corporation of India Ltd के साथ एक MoU (समझौता ज्ञापन) पर भी हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी का उद्देश्य है — समुद्री लॉजिस्टिक्स और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस में नए अवसर तलाशना.
कंपनी ने बताया कि इस सहयोग से उसकी माल ढुलाई सेवाएं अधिक तेज़, भरोसेमंद और लागत-प्रभावी होंगी. यह कदम भारतीय रेलवे सेक्टर को समुद्री व्यापार के साथ जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
निवेशकों का भरोसा और FII की दिलचस्पी
फॉरेन इन्वेस्टर्स (FII) भी इस स्टॉक को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. Trendlyne के डेटा के मुताबिक, सितंबर 2025 तिमाही में FII की हिस्सेदारी 3.47% से बढ़कर 3.51% हो गई है. विश्लेषकों का मानना है कि संस्थागत निवेशकों की यह बढ़ती दिलचस्पी आने वाले महीनों में स्टॉक को और मजबूत बना सकती है.
शेयर परफॉरमेंस और ग्रोथ का सफर
RITES Ltd की शुरुआत रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी के रूप में हुई थी. 2018 में लिस्ट होने के बाद यह कंपनी लगातार विकास के पथ पर रही है.
लिस्टिंग प्राइस: 78 रुपए
वर्तमान भाव: 250 रुपए
पिछले 5 साल में उछाल: +106%
52-Week High: ₹316
52-Week Low: ₹192
यानी जिन्होंने 2018 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था, आज उनका निवेश 2.06 लाख रुपए से अधिक का हो गया है.
RITES क्यों खास है?
RITES एक “Railway Engineering and Consultancy PSU” है जो रेलवे, रोड, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में काम करती है. कंपनी भारत ही नहीं, बल्कि 40 से ज्यादा देशों में भी अपने प्रोजेक्ट चला रही है.
इसके मजबूत ऑर्डर बुक, सरकारी सपोर्ट और लगातार बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं.
आगे क्या हो सकता है?
एनालिस्ट्स का कहना है कि 373 करोड़ का नया ऑर्डर कंपनी की ग्रोथ और प्रॉफिट मार्जिन दोनों को बढ़ाएगा. शॉर्ट-टर्म में स्टॉक में 270-285 रुपए तक की तेजी संभव है, जबकि लॉन्ग-टर्म निवेशक 300 रुपए से अधिक लेवल का लक्ष्य देख सकते हैं.
हालांकि, मार्केट विशेषज्ञ यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि PSU स्टॉक्स में सरकारी नीतियों पर निर्भरता अधिक होती है, इसलिए निवेश से पहले रिस्क एनालिसिस ज़रूरी है.
क्या फिर बनेगा मल्टीबैगर?
कभी 78 रुपए पर मिलने वाला यह रेलवे स्टॉक अब 250 रुपए पार कर चुका है — और ₹373 करोड़ के नए ऑर्डर के बाद मार्केट में फिर से नई हलचल है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि — क्या RITES Ltd दोबारा 300 रुपए से अधिक का स्तर पार करेगा या ये तेजी सिर्फ एक झलक भर है? जवाब आने वाले हफ्तों में स्टॉक चार्ट खुद बताएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

