Lenskart IPO: आईवियर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Lenskart Solutions Ltd का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार को अपने तीसरे और आख़िरी दिन में निवेशकों की प्राथमिकता बना हुआ है. कंपनी का लक्ष्य कुल ₹7,278 करोड़ जुटाने का है — और तीसरे दिन दोपहर तक इस इश्यू को 3 गुना से ज़्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका था.

सब्सक्रिप्शन का हाल:

मार्केट डाटा के अनुसार —
रिटेल कैटेगरी: 4.41 गुना
NII (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल): 4.92 गुना
QIB (इंस्टिट्यूशनल निवेशक): 1.65 गुना

इससे साफ़ है कि लेंसकार्ट का आईपीओ छोटे और बड़े, दोनों तरह के निवेशकों को समान रूप से आकर्षित कर रहा है.

GMP में गिरावट — फिर भी उम्मीदें कायम

आईपीओ लॉन्च के बाद ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. जहां शुरुआत में यह 21% के स्तर पर था, वहीं अब यह घटकर करीब 14.9% रह गया है. इस हिसाब से स्टॉक की लिस्टिंग लगभग ₹462 प्रति शेयर पर हो सकती है — जो इसके ऊपरी प्राइस बैंड ₹402 से करीब ₹60 ज़्यादा है.

विश्लेषकों का कहना है कि यह मामूली गिरावट सिर्फ “प्रॉफिट बुकिंग” के कारण है, न कि निवेशकों की रुचि में कमी के कारण.

लेंसकार्ट का बिजनेस मॉडल — भारत से ग्लोबल ब्रांड तक

एक छोटे ऑनलाइन स्टार्टअप के रूप में शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज 14 देशों में 2,800+ स्टोर्स के साथ ओमनीचैनल दिग्गज बन चुकी है. लेंसकार्ट ने हाल के वर्षों में जापान की Owndays और स्पेन की Meller जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का अधिग्रहण किया, जिससे इसका वैश्विक नेटवर्क और मजबूत हुआ.

FY25 में कंपनी की ग्रोथ:
रेवेन्यू: ₹6,653 करोड़
नेट प्रॉफिट: ₹296 करोड़
EBITDA मार्जिन: 14.7%

कंपनी अब हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा आईवियर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने की तैयारी में है.

आईपीओ का वैल्यूएशन और उपयोग

₹402 के अपर प्राइस बैंड पर P/E रेशियो लगभग 235x है — जो पारंपरिक रूप से ऊंचा माना जाता है. फिर भी एनालिस्ट्स का मानना है कि ब्रांड स्ट्रेंथ, मार्केट शेयर और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन ग्रोथ को देखते हुए, यह प्रीमियम लॉन्ग टर्म में फायदेमंद साबित हो सकता है.

कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल करेगी —

नए स्टोर खोलने में,किराया और ऑपरेशनल लागत चुकाने में,
टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में,

और ब्रांड प्रमोशन के लिए मार्केटिंग में.

ब्रोकरेज हाउस की राय

ज्यादातर एनालिस्ट्स ने इस इश्यू को ‘Subscribe for Long Term’ की रेटिंग दी है. उनका कहना है — “यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में ज़बरदस्त लिस्टिंग गेन नहीं दे सकता, लेकिन कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी बेहद दमदार है.”

निवेशकों के लिए संकेत: जोश बरकरार, पर समझदारी ज़रूरी

जहां ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट एक हल्की ठंडक का संकेत देती है, वहीं सब्सक्रिप्शन डाटा बताता है कि निवेशकों का भरोसा अडिग है. लेंसकार्ट की टेक-ड्रिवन रणनीति, वैश्विक विस्तार और बढ़ते आईवियर मार्केट में उसकी मजबूत पकड़ इसे एक लॉन्ग टर्म “विज़नरी स्टॉक” बना सकती है.