पंजाब के फिल्लौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसके ही रिश्तेदार ने बार-बार दुष्कर्म किया। गर्भवती हुई बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के छह दिन बाद ही नवजात की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बच्ची ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों ने नवजात के शव को दफना दिया था, लेकिन अब पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार बेहद गरीब है और उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। घर का गुजारा मुश्किल होने के कारण उसकी मां ने उसे घर में अकेला छोड़ दिया था। उसी दौरान एक व्यक्ति जिसे वह “अंकल” कहती थी, अक्सर घर आता था और उसने धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
बच्ची ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो मां को बताया, लेकिन गरीबी और मजबूरी के चलते मां ने उसे फिल्लौर के पास रहने वाले एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो मां का भाई उसे अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया।

स्थानीय डॉक्टरों ने बच्ची की कम उम्र को देखते हुए सामान्य इलाज के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक, बच्चे की छह दिन बाद मौत हो गई और शव को दफना दिया गया। अब पुलिस ने शून्य एफआईआर दर्ज करते हुए बच्ची की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप : तहसील ऑफिस में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को जेल लेकर पहुंची पुलिस, तो PCC चीफ बैज ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
- भाजपा के महाभ्रष्ट राज में मेले के नाम पर… अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
- साय कैबिनेट में पुलिस कमिश्नरेट के नए मसौदे पर लगेगी मुहर: पूरे जिले में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली ! पहले कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर के लिए इन अधिकारियों के नाम चर्चा में…
- लॉकडाउन के दौरान औरंगाबाद रेल हादसे के बाद अब इंसाफ की लड़ाई, मृत बेटों के मुआवज़े पर डाका, बैंक मैनेजर पर अनुदान और पीएम आवास राशि हड़पने का आरोप
- PM मत्स्य सम्पदा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी कोटेशन लगाकर ली 32 लाख सब्सिडी, EOW में FIR दर्ज


