मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर हाई स्कूल में आयोजित जनसभा में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार को आयोजित इस सभा में भीड़ ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।

पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

जानकारी के अनुसार सभा सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली थी, लेकिन चिराग पासवान करीब पांच घंटे की देरी से शाम चार बजे पहुंचे। लंबे इंतजार के बाद भीड़ का सब्र टूट गया और लोग बेकाबू हो गए। चिराग के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और सीधे मंच तक पहुंच गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

समर्थन में वोट देने की अपील की

चिराग ने मुश्किल से पांच मिनट का भाषण दिया और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी मदन चौधरी के समर्थन में वोट देने की अपील की। सभा समाप्त होते ही चिराग पासवान सुरक्षा घेरे में वहां से निकल गए। बताया गया कि इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को भी शामिल होना था, लेकिन वे मंच पर नहीं पहुंचे। इसके चलते भी समर्थकों में निराशा देखी गई।

गायघाट में चिराग का हमला

पारू की घटना के कुछ घंटों बाद चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के बेरुआ मैदान में एक और चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा देश को विकसित और बिहार को आगे ले जाने का काम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। महागठबंधन के लोग झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन अब बिहार की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी।

एनडीए के पक्ष में मतदान करें

चिराग ने कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार को विकास की नई दिशा दे सकती है।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर एनडीए के पक्ष में मतदान करें। यह सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव की सरकार होगी। पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो रहा है और 14 नवंबर को आने वाला परिणाम NDA के प्रचंड बहुमत का संकेत देगा।

मोदी के नेतृत्व पर जताया भरोसा

चिराग ने कहा कि 2014 से मोदी सरकार ने गरीबों और वंचितों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 25 करोड़ लोगों को लाभ मिला है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया है।

मुफ्त अनाज मिल रहा

चिराग ने कहा मेरे पिता रामविलास पासवान की देन है कि आज देश के करोड़ों गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, महिलाओं को रोजगार के लिए सहायता दी गई है। आने वाले दिनों में गरीबों को दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।

वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे

चिराग ने अपने भाषण के दौरान गायघाट विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह के पक्ष में भी समर्थन मांगा। इस मौके पर जदयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, लोजपा सांसद वीणा देवी और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।

महागठबंधन का सीधा मुकाबला

इधर साहेबगंज विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला भाजपा के राजू कुमार सिंह और राजद के पृथ्वीनाथ राय के बीच सीधा हो गया है। दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चला रखा है। राजू सिंह 2020 के चुनाव में वीआईपी पार्टी से लड़ते हुए राजद के वरिष्ठ नेता रामविचार राय को हरा चुके हैं, जबकि 2015 में रामविचार राय ने राजू सिंह को शिकस्त दी थी। इस बार दोनों दलों के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

असफलता का आरोप लगा रहे

साहेबगंज में मतदाता इस बार जातीय समीकरण से ज्यादा विकास, सड़क, शिक्षा और रोजगार जैसे स्थानीय मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं। राजू सिंह अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना रहे हैं वहीं पृथ्वीनाथ राय एनडीए पर विकास की असफलता का आरोप लगा रहे हैं।