Bilaspur Train Accident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लाल खदान स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में कई लोगों की मौत और दर्जनभर से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर की दुखद घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है। इस हादसे में हुए जनहानि की सूचना से मन अत्यंत शोकाकुल है। मैं दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, बिलासपुर के पास रेल हादसे की एक दुखद घटना की सूचना प्राप्त हुई है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन एवं मालगाड़ी के बीच भिड़ंत होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने की भी सूचना मिली है। रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी, बचाव दल एवं जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में लगी है। प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

उन्होंने बताया कि मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है। बचाव कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूं।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक्स पर हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें।

शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि इस भीषण दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करते हुए, इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

हादसा गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच (Bilaspur train accident)

जानकारी के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

घायलों की हालत गंभीर (Bilaspur train accident)

हादसे में घायल यात्रियों को बिलासपुर के सिविल और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।

4 शव बरामद हुए हैं – कलेक्टर

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है।

हादसे में लोको पायलट और असिस्टेंट की मौत की खबर

हादसे में लोकल ट्रेन के लोको पायलट और असिस्टेंट की मौत होने की खबर है। वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि मालगाड़ी का गार्ड हादसे से पहले ही कूद गया था, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की हुई है।

ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम की वजह से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम बताई जा रही है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि मालगाड़ी लाइन पर खड़ी थी, लेकिन सिग्नल क्लियर मिलने के बाद तेज रफ्तार से आ रही MEMU पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के तस्वीरों को देखकर रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि लोकल ट्रेन की रफ्तार करीब 90 से 110 किमी प्रति घंटा के बीच रही होगी। हालांकि, रेलवे की तकनीकी टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री इन नंबरों पर संपर्क कर अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं —

आपातकालीन संपर्क नंबर

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330