मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के बोरिद गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दातून तोड़कर फेंकने की मामूली बात पर दो महिलाओं के बीच हुआ झगड़ा इतनी हिंसक रूप ले लिया कि एक महिला की जान चली गई। घटना की सूचना के बाद रानीतराई थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, बोरिद गांव निवासी 52 वर्षीय राधाबाई बघेल और उसी गांव की 27 वर्षीय हेमा भारती के बीच दातून फेंकने को लेकर कहा-सुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों महिलाओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई।
इस दौरान हेमा भारती ने राधाबाई को बुरी तरह पीटा, जिससे उन्हें गंभीर आंतरिक चोटें आईं। कुछ ही देर बाद राधाबाई जमीन पर गिर पड़ीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के पति रूपराम बघेल के बयान के आधार पर आरोपी हेमा भारती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद हेमा भारती को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है और घटना स्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

