Bilaspur Train Accident Update : बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर से 7 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने की है। वहीं 15-20 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में एक बच्चे को बोगी से सुरक्षित निकाला गया है। बच्चे की हालत गंभीर है, जिसका रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे का नाम तोरवा निवासी ऋषि यादव बताया जा रहा है। वहीं इस घटना में बच्चे ऋषि के माता-पिता अर्जुन यादव और शीला यादव की मौत हो गई है।

यह हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक कई यात्रियों को बोगी से सुरक्षित निकाल लिया है। अभी भी कई लोग बोगी में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू जारी है। पैसेंजर ट्रेन की बोगी को गैस कटर से काटा जा रहा है।

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना को अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक बताया है। उन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ने दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री इन नंबरों पर संपर्क कर अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं —
आपातकालीन संपर्क नंबर
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
कई ट्रेनों का संचालन ठप, यात्री परेशान
बिलासपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण मुंबई हावड़ा और हावड़ा मुंबई रुट प्रभावित हो गई है। आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है। रायगढ़ स्टेशन पर कई गाड़ियों को रोका गया है। रेल यातायात प्रभावित होने से यात्री परेशान हैं। देर रात तक रेल यातायात शुरू होने की सम्भावना है।
कोरबा स्टेशन पर मचा हड़कंप, टिकट वापसी को लेकर यात्रियों में आक्रोश
बिलासपुर में हुए रेल हादसे के बाद कोरबा में ट्रेनें रोकी गई है, जिससे यात्रियों में हड़कप मच गया है। यात्रियों में टिकट वापसी को लेकर भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त मेमू ट्रेन मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। यात्रियों से खचाखच भरी मेमू ट्रेन ने गंतव्य की राह पकड़ी, लेकिन बिलासपुर पहुंचने से 5 किलोमीटर पहले ही मालगाड़ी से टकरा गई। इस घटना के बाद कोरबा रेलवे स्टेशन पर अभी भी हड़कंप मचा हुआ है।
कोरबा रेलवे स्टेशन से 4:10 में विशाखापट्टनम एक्सप्रेस जानी थी। वहीं 6:13 में शिवनाथ एक्सप्रेस कोरबा से रवाना होना था, लेकिन दोनों ट्रेन अभी कोरबा के रेलवे स्टेशन में ही है। कई यात्री टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए जा रहे हैं। यात्रियों को अंदेशा है कि यात्री ट्रेन अभी फिलहाल नहीं चलेगी और वह टिकट वापस करने काउंटर के पास जा रहे हैं, जहां विवाद की स्थिति बनी हुई है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि टिकट वापसी के दौरान उनके पैसे काटे जा रहे हैं, जो जायज नहीं है। कोरबा रेलवे स्टेशन पर रेलवे आरपीएफ पुलिस और रेलवे प्रबंधन मौके पर मौजूद हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

