एक्सपर्ट मान रहे हैं कि संवत 2076 में कई ऐसी वजह हैं, जिससे बाजार अपना नया हाई बना सकता है.
मुंबई. दिवाली से संवत 2076 की शुरुआत हो गई. संवत 2075 शेयर बाजार के लिहाज से बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. संवत के अंतिम महीनों में बाजार में बड़ा उतार चढ़ाव देखा गया. संवत 2075 में करीब 80 फीसदी शेयरों में गिरावट देखी गई. हालांकि इस दौरान कई शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया. इस दौरान कई बेहतर फंडामेंटल वाले शेयर भी 50 या 60 फीसदी गिरावट के साथ सस्ते वैल्युएशन पर आ गए हैं. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि संवत 2076 में कई ऐसी वजह हैं, जिससे बाजार अपना नया हाई बना सकता है. नए संवत में कई ऐसे शेयरों की लिस्ट भी तैयार है, जिनमें अगले एक साल में मोटा रिटर्न मिल सकता है.
कई शेयर बेहतर वैल्युएशन पर
रिलायंस सिक्युरिटील के रिसर्च हेड नवीन कुलकर्णी के अनुसार पिछले दिनों माहौल में कुछ सुधार हुआ है. ब्याज दरें निचले सतरों पर हैं. सरकार की ओर से बड़े रिफॉम किए जा रहे हें. कॉरपोरेट टैक्स में बड़ी कटौती के अलावा, इनकम टैक्स की दरों में कटौती का असर आगे दिखेगा.इस साल बेहतर मानसून से पैदावार बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण आय बढ़ेगी. इन वजहों से जहां महंगाई कंट्रोल में रहेगी, वहीं आगे डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
नवीन कुलकर्णी का कहना है कि मौजूदा समय में लॉर्जकैप हो या मिडकैप बहुत से शेयर हैं, जिन पर नलर रखी जा सकती है. आने वाले दिनों में इनकी अर्निंग मजबूत होने की उम्मीद है. कई शेयरों की रेटिंग बढ़ सकती हैं. ऐसे में सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहे इन शेयरों में निवेश का सही मौका है.
बाजार में आएगी रिकॉर्ड तेजी
कैपिटल एम के रिसर्च हेड रोमेश तिवारी का कहना है कि आगे कंपनियों को टैक्स कटौती का फायदा मिलेगा. ब्याज दरें निचले सतरों पर है, आगे देश में मांग बढ़ने की उम्मीद है. इन वजहों से शेयर बाजार को सपोर्ट मिलता दिख रहा है. हालांकि नए संवत में वोलैटिलिटी से इनकार नहीं किया जा सकता है. ब्रेक्जिट, यूएस-चीन के बीच ट्रेड वार, अन्य ग्लोबल इश्यू के साथ ही देश में सुस्त कंजम्पशन अभी चिंता बने हुए हैं. ये फैक्टर अभी बाजार में कुछ दिन असर डालेंगे. लेकिन एक या दो तिमाही बाद बाजार में तेजी आएगी. निफ्टी अगले एक साल में 1300 का स्तर छू सकता है.
प्रभुदास लीलाधर के टॉप पिक्स
ब्रिटानिया
- लक्ष्य: 3307 रुपये
- करंट प्राइस: 3260 रुपये
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी
- लक्ष्य: 356 रुपये
- करंट प्राइस: 293 रुपये
ICICI बैंक
- लक्ष्य: 518 रुपये
- करंट प्राइस: 452 रुपये
सीमेंस
- लक्ष्य: 1722 रुपये
- करंट प्राइस: 1680 रुपये
UPL
- लक्ष्य: 752 रुपये
- करंट प्राइस: 597 रुपये
रिलायंस सिक्युरिटीज के टॉप पिक्स: लॉर्ज कैप
HDFC बैंक
- लक्ष्य: 1430 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 15 फीसदी
HCL टेक
- लक्ष्य: 1200 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 10 फीसदी
अल्ट्राटेक सीमेंट
- लक्ष्य: 5000 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 18 फीसदी
मैरिको इंडस्ट्रीज
- लक्ष्य: 463 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 18 फीसदी
मिड कैप टॉप पिक्स
सोनाटा सॉफटवेयर
- लक्ष्य: 395 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 27 फीसदी
क्रॉम्पटन ग्रीव्स
- लक्ष्य: 297 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 14 फीसदी
आरती इंडस्ट्रीज
- लक्ष्य: 929 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 11 फीसदी
अशोक लेलैंड
- लक्ष्य: 111 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 48 फीसदी
V-Mart
- लक्ष्य: 2516 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 28 फीसदी
गुजरात गैस
- लक्ष्य: 214 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 20 फीसदी
कोरोमंडल इंटरनेशनल
- लक्ष्य: 500 रुपये
- रिटर्न अनुमान: 11 फीसदी
कैपिटल एम्स के टॉप पिक्स
DLF
- लक्ष्य: 250
- करंट प्राइस: 176
मारुति
लक्ष्य: 8500 रुपये
करंट प्राइस: 7391 रुपये
अशोक लेलैंड
लक्ष्य: 120 रुपये
करंट प्राइस: 75.30 रुपये
(Disclaimer: यह जानकारी एक बिजनेस न्यूज चैनल के एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर दी है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर सलाह लें.)