कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्कूल का पानी पीने से 12 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पानी पीते ही होने लगी उल्टियां

दरअसल, घाना के सेंट फ्रांसिस स्कूल का यह पूरा मामला है। जहां मंगलवार को बच्चों ने जैसे ही पानी पिया, उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गई। करीब 12 बच्चे बीमार हुए तो स्कूल प्रबंधन दहशत में आ गया। जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी।  

जिला अस्पताल में भर्ती

दो बच्चों को जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती किया गया है। वहीं बाकी बच्चों को स्कूल में ही प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। डॉक्टरों की टीम बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। 

टंकी में जहरीली वस्तु मिलाने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि स्कूल के ही किसी बच्चे ने टंकी में जहरीली वस्तु मिला दी होगी। हालांकि, बच्चों को समय रहते इलाज मिलने से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल खमरिया पुलिस परिजनों की शिकायत के बाद जांच शुरू करेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H