फिरोज अहमद/दरभंगा। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इस बार जनता किसे अपना मत देगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा,लेकिन बीजेपी का मानना है कि इस बार क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में नजर आ रही है। भाजपा सांसद और स्टार प्रचारक डॉ. गोपाल जी ठाकुर का कहना है कि जनसभाओं और पदयात्राओं में लोगों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि यहां इस बार परिवर्तन लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि दरभंगा ग्रामीण में तीस वर्षों से कायम लाठीतंत्र अब समाप्त होगा और जनतंत्र की जीत सुनिश्चित है।
तीर छाप पर वोट देने की अपील
डॉ. ठाकुर ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जन पंचायतों और टोले-मोहल्लों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार ईश्वर मंडल के पक्ष में समर्थन जुटाया और लोगों से ‘तीर छाप’ पर वोट देने की अपील की।
विकास ठहर सा गया
उन्होंने कहा कि पिछले तीस वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र का विकास ठहर सा गया है, जबकि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने दरभंगा में रेलवे के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सकरी स्टेशन का नवीनीकरण, दर्जनों पुल-पुलियों का निर्माण और कई सड़क परियोजनाओं को शुरू किया है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि स्थानीय विधायक (राजद) विकास की गति में बार-बार रोड़े अटका रहे हैं।
पानी और शिक्षा पहुंचाई
भाजपा सांसद ने अपने संबोधन में युवाओं और महिलाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब दरभंगा ग्रामीण को ऐसी मजबूत और विकासशील नेतृत्व की जरूरत है, जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि राजद के शासन में अराजकता और लूटतंत्र बढ़ा, जबकि एनडीए सरकार ने हर गांव तक बिजली, सड़क, पानी और शिक्षा पहुंचाई है।
पूरे देश के लिए मिसाल है
डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जिस तेजी से विकास हो रहा है, वह पूरे देश के लिए मिसाल है,लेकिन इस विकास यात्रा में दरभंगा ग्रामीण पीछे न रह जाए, इसके लिए जरूरी है कि जनता एक बार फिर एनडीए को मौका दे।
जनता उसे जवाब देगी
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण इलाकों में लोगों ने सांसद का फूलमाला और जयघोष के साथ स्वागत किया। कई गांवों में महिलाओं ने जय श्री राम और मोदी-नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाए। सांसद ने कहा हम जनता के बीच से निकले हैं, जनता की सेवा हमारा धर्म है। जो पार्टी जनता की उम्मीदों से खिलवाड़ करेगी, जनता उसे जवाब देगी।
जनतंत्र की जीत का प्रतीक बनेगा
कार्यक्रम के समापन पर सांसद ने कहा कि इस बार दरभंगा ग्रामीण में जनता का मन बन चुका है और मतदान के दिन इसका परिणाम सबके सामने होगा। उन्होंने कहा अबकी बार जनता विकास के पक्ष में मतदान करेगी, लाठीतंत्र को नहीं। यह चुनाव जनतंत्र की जीत का प्रतीक बनेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

