दिल्ली सरकार ने मंगलवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया। इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा (DANICS) के कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इन तबादलों को मंजूरी दी है। फेरबदल के बाद कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई, उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

हेमंत कुमार (IAS, AGMUT-2013) को स्पेशल सीईओ (डीडीएमए) के साथ स्पेशल सेक्रेटरी (अर्बन डेवलपमेंट) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सुनील अंचिपाका (IAS, AGMUT-2014) को स्पेशल कमिश्नर (ट्रेड एंड टैक्सेज) बनाया गया है, साथ ही उन्हें स्पेशल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

एडा राजा बाबू (IAS, AGMUT-2014), जो पहले पर्यटन विभाग में तैनात थे, अब स्पेशल रजिस्ट्रार (कोऑपरेटिव सोसायटीज़) नियुक्त किए गए हैं।

यश चौधरी (IAS, AGMUT-2017) को स्पेशल सेक्रेटरी (हेल्थ) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

अमोल श्रीवास्तव (IAS, AGMUT-2018) को डिप्टी कमिश्नर (ईस्ट) के साथ स्पेशल सेक्रेटरी (लैंड एंड बिल्डिंग) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कनिका (IAS, AGMUT-2022) को एसडीएम (अलिपुर) नियुक्त किया गया है।

रघवेंद्र मीना (IAS, AGMUT-2022) को एसडीएम (करावल नगर) बनाया गया है।

डीएएनआईसीएस कैडर के अधिकारियों के तबादले:

के.सी. सुरेंद्र (DANICS-2001) को डिप्टी कमिश्नर (MCD) नियुक्त किया गया है।

धर्मेंद्र कुमार (DANICS-2008) को मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के साथ DCCWS के एडमिनिस्ट्रेटर का कार्यभार सौंपा गया है।

प्रशांत कुमार (DANICS-2010) को मैनेजिंग डायरेक्टर (DCHFC) बनाया गया है।

नरेंद्र एस. पाटी त्रिपाठी (DANICS-2011) को संयुक्त सचिव (प्रशासनिक सुधार) के साथ संयुक्त सचिव (कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुकेश रजोरा (DANICS-2013) को एडीएम (मुख्यालय), राजस्व विभाग नियुक्त किया गया है।

राधेश्याम मीना (DANICS-2017) को डायरेक्टर (दिल्ली जल बोर्ड) बनाया गया है।

 टपदिया श्रीकांत राजेंद्र प्रसाद (DANICS-2018) को डिप्टी कमिश्नर (फूड सेफ्टी विभाग) में तैनात किया गया है।

अमोध बर्थवाल (DANICS-2022) को एसडीएम (विवेक विहार) नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, पुराने आदेश में संशोधन करते हुए अरुण कुमार झा (DANICS-2009) का पदनाम बदलकर एडिशनल कमिश्नर (फूड एंड सिविल सप्लाईज़) किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक