Bastar News Update : दंतेवाड़ा। बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों से भरी एक मालवाहक गाड़ी धुरली से भांसी के बीच हादसे का शिकार हो गई। करीब दर्जनभर बच्चे घायल हुए हैं जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं। सभी बच्चों को तत्काल अपोलो अस्पताल बचेली पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कन्या व बालक आश्रम के लगभग 25 बच्चे खेल में भाग लेने पैदल निकले थे और बीच रास्ते में मालवाहक वाहन से लिफ्ट ली थी। चालक ने मना किया था, लेकिन मानवता के नाते बच्चों को बिठा लिया। थोड़ी ही दूरी पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल भेजा गया। हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर कर दी है, क्योंकि ओलंपिक के लिए करोड़ों खर्च होने के बावजूद बच्चों के परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जबकि वाहनों के ईंधन में लाखों खर्च दिखाए जाते हैं।

आत्मसमर्पित माओवादी बन रहे होटल प्रोफेशनल

बीजापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बीजापुर के 30 आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास कार्यक्रम के तहत जगदलपुर के लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इन्हें होटल इंडस्ट्री, ग्राहक संवाद और सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग मिल रही है। तीन महीने के इस कोर्स के बाद ये गेस्ट सर्विस एसोसिएट के रूप में काम कर सकेंगे। यह पहल न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि बस्तर के पर्यटन को भी नई ऊंचाई दे रही है।

सुरंदवाड़ा में मलेरिया सर्वे, कोई नया केस नहीं मिला

बस्तर। कलेक्टर हरीश एस. के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी नांनगूर क्षेत्र के ग्राम सुरंदवाड़ा में रैपिड फीवर सर्वे किया।दो बच्चों के मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने के बाद 55 घरों के 165 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोई नया मामला सामने नहीं आया। नागालसर आश्रम शाला और स्थानीय विद्यालयों के 87 बच्चों की भी जांच हुई, सभी रिपोर्ट निगेटिव आई। सर्वे के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। सात सर्दी-जुकाम और पांच खुजली के मामूली मरीज मिले।
सेक्टर नांनगूर में 21 वय वंदन कार्ड बनाए गए। इस अभियान में स्वास्थ्य टीम व मितानिनों की सक्रिय भागीदारी रही।

आत्मसमर्पण से बौखलाए नक्सली, जारी किया प्रेस नोट

बीजापुर। बस्तर में लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बीच अब पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने नया प्रेसनोट जारी किया है। इसमें संगठन के पूर्व सदस्य कमलू पुनेम सहित कई आत्मसमर्पित नक्सलियों को गद्दार और डरपोक कहा गया है। नक्सलियों ने आत्मसमर्पण को जनविरोधी कदम बताया और दावा किया कि अब उनकी पूरी कमान मिलिट्री बटालियन संभालेगी। मलांगीर, गंगालूर और पामेड़ एरिया में अब भी नक्सलियों का वर्चस्व बना हुआ है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा अब नक्सलियों के पास एक ही विकल्प है हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटें।

टोना-टोटका के शक में हत्या, 6 को आजीवन कारावास

जगदलपुर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र में टोना-टोटका के शक में सिरहा हिड़मो पोयाम की हत्या करने वाले छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। मिट्टू पोयाम सहित छह आरोपियों ने एक युवक की मौत का जिम्मा सिरहा पर डालकर उसकी पिटाई की थी। मारपीट में बीच-बचाव करने वाले दो लोगों को भी चोटें आई थीं। प्रधान सत्र न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद के साथ अन्य धाराओं में अलग-अलग कारावास और अर्थदंड की सजा दी।

रेत की किल्लत दूर करने 4 नई खदानों को मंजूरी

जगदलपुर। जगदलपुर जिले में रेत की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन ने 4 नई रेत खदानों कोहकापाल, रेटावंड, चितालूर और मूतनपाल को मंजूरी दी है। अब जिले में कुल 8 खदानें हो जाएंगी। नीलामी ई-ऑक्शन प्रणाली से की जा रही है ताकि प्रक्रिया पारदर्शी रहे। नई खदानों से रेत की उपलब्धता बढ़ेगी, दरों में स्थिरता आएगी और अवैध उत्खनन पर नियंत्रण होगा। ग्राम पंचायतों को भी राजस्व का हिस्सा मिलेगा जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।

जगदलपुर नगर निगम की मोबाइल टावर टैक्स वसूली में सख्ती

जगदलपुर। निगम प्रशासन ने शहर के 84 मोबाइल टावरों से नवीनीकरण शुल्क की वसूली शुरू की है। मंगलवार को एटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने अपने 10 टावरों का करीब 30 लाख रुपये टैक्स जमा किया। कुल 64 लाख 70 हजार रुपये बकाया वसूले जाने हैं। महापौर संजय पांडेय ने कहा कि बकाया कंपनियों को नोटिस जारी कर शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक वित्तीय वर्ष 2025-26 में 92 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है।

बिजली दर वृद्धि के खिलाफ आप पार्टी का धरना

कोंडागांव। कोंडागांव एसडीएम कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में धरना दिया। जिला अध्यक्ष सुकू राम नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य होने के बावजूद जनता को महंगी बिजली दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है। पानी, कोयला, जमीन सब हमारा, फिर बिजली इतनी महंगी क्यों?” प्रदर्शनकारियों का सवाल। आप नेताओं ने सरकार से दरों में कटौती और पारदर्शी नीति की मांग की।

आप पार्टी का बिजली बिल विरोध प्रदर्शन

जगदलपुर। जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने आम आदमी पार्टी ने बढ़ते बिजली बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नेता समीर खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने 400 यूनिट फ्री बिजली योजना खत्म कर जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में अतिरिक्त बिजली बिल जनता पर दोहरा बोझ है। पार्टी ने “जनता को राहत दो” नारे लगाते हुए राज्य सरकार से नीति पर पुनर्विचार की मांग की।

सुदूर गांव के ग्रामीण पहली बार कलेक्टर से मिले

सुकमा। कोंटा ब्लॉक के गोंदीगुड़ा गांव के ग्रामीण पहली बार सामूहिक रूप से सुकमा पहुंचे और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव से मुलाकात की। ग्रामीणों ने गांव में स्कूल, सड़क, बिजली और पानी की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि बच्चे रोज कई किलोमीटर पैदल स्कूल जाते हैं। बिजली के खंभे लगे हैं लेकिन सप्लाई शुरू नहीं हुई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांगों का समर्थन बस्तरिया राज युवा मोर्चा और अधिवक्ता उमेश मरकाम ने भी किया।