कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रांझी थाना क्षेत्र की दो 9वीं कक्षा की छात्राएं पिकनिक मनाने गईं थीं, जहां एक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब दूसरी छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। कल (4 नवंबर) दोपहर में चार सहेलियां भदभदा वॉटर फॉल के पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई थीं। आपस में हुए विवाद के बाद दो छात्राएं शाम को ही अपने घर लौट आईं। लेकिन रांझी मानेगांव निवासी देवांशी कोरी और श्रुति यादव देर शाम तक घर नहीं पहुंचीं। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने रांझी थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

READ MORE: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ फिर अपहरण की कोशिश: ऑटो सवार बदमाशों ने की अश्लील हरकत, चीख-पुकार मचाने पर भागे आरोपी  

सुबह होते ही पुलिस ने भदभदा वॉटर फॉल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर में सर्च टीम को श्रुति यादव का शव वॉटर फॉल के पास संदिग्ध हालत में मिला। प्रारंभिक जांच में लगता है कि रहस्यमय परिस्थितियों में वह गायब हुई थीं, लेकिन मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। 

पुलिस अब दूसरी छात्रा देवांशी कोरी की तलाश में जुटी हुई है। वॉटर फॉल के आसपास के जंगलों और नदी किनारों में स्नैगर्स और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। एसआई मयंक सिंह ने बताया कि दोनों छात्राओं के मोबाइल लोकेशन और सहेलियों के बयानों के आधार पर जांच चल रही है। यदि कोई संदिग्ध तत्व मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H