लखीमपुर खीरी. एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है कि जो जैसा देखता है वैसा करता है. जिम्मेदार जो करते हैं जनता भी वैसा ही करती है. ऐसे में जब प्रशासन ये उम्मीद करता है जनता नियमों का पालन करे या नियम से चले तो ये पहल पहले खुद जिम्मेदारों को करनी होगी. उन्हें खुद नियमों का पालन करना होगा. तब जाकर लोगों में ये संदेश जाएगा, नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी. लेकिन ऐसा होता नहीं है. ऐसा ही कुछ मामला शहर से सामने आया है.
जिले में यातायात जागरूकता सप्ताह चल रहा है. इसी बीच सरकारी अफसर ही नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. पलिया के एसडीएम अविनाश कुमार बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से घूमते देखे गए हैं. इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो वे भड़क उठे. जब उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने सवाल करने वाले को ‘गेट बंद करो, आगे बढ़ो’ कह दिया. इतना ही नहीं गाड़ी चालक ने उसे धक्का भी दिया.
इसे भी पढे़ं : BREAKING : चुनाव जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक पार कर रहे 6 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत, स्टेशन पर मचा कोहराम
जब एसडीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये नई गाड़ी है. फिर सवाल हुआ कि कितने माह हो चुके हैं इस गाड़ी को? तब जवाब आया कि ‘ये पता करना पड़ेगा’. इसी तरह एक दिन पहले सदर ब्लॉक के बीडीओ भी बिना बीमा, फिटनेस और हूटर लगाई सरकारी गाड़ी पर घूमते पाए गए थे. जिसके बाद उनका चालान किया गया था. ऐसे में सवाल ये होता है कि जब जिम्मेदार ही नियमों को अंगूठा दिखाएंगे तो फिर भला आम जनता में नियमों को लेकर जागरूकता कैसे आएगी?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

