मोहाली। मोहाली जिले के कुराली बस स्टैंड पर मंगलवार शाम पंजाब रोडवेज के ड्राइवर की लोहे की राड पर हत्या कर दी गई। मृतक ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई। वह जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात था। बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी।
कुराली लाइट प्वाइंट पर साइड लेने के लिए बस के ड्राइवर ने जब हार्न बजाया तो बोलेरो चालक ने तैश में आकर उसके सीने पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज के कंडकर और राहगीरों की मदद से घायल जगजीत को कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां फर्स्ट एड देने के बाद डाक्टरों ने उसे मोहाली रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जालंधर डिपो के कर्मचारी चानण सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह मालोवाल टांगरा (अमृतसर) गांव का रहने वाला था। जबकि आरोपित सुखजीत सिंह कुराली के गांव पडियाला का ही रहने वाला है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक मंगलवार सुबह बस लेकर चंडीगढ़ के लिए निकला था।

चंडीगढ़ से वापसी में कुराली पहुंचने पर बस स्टैंड के पास लाइट प्वाइंट पर साइड लेने के लिए हार्न बजाने पर बोलेरो चालक से बहस हो गई। इसके बाद यह वारदात हुई। पंजाब रोडवेज की शिकायत पर कुराली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
- करंट की चपेट में आया तेंदुआ, पेड़ पर चढ़ते वक्त हाईटेंशन तार से चिपका, मौके पर मौत
- सुयश त्यागी बने सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक, एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने की नियुक्ति, आदेश जारी
- कोयला खदान उगल रही मौत: बारूद वाला दूषित पानी पीने से 5 गायों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, SECL प्रबंधन पर लीपापोती के आरोप
- QS Rankings 2026: एशिया में चमका भारत, IIT दिल्ली बनी देश की No.1 यूनिवर्सिटी, देखें लिस्ट
- अखिलेश यादव ने बिहार में भरी हुंकार, कहा – 500 में मिलेगा सिलेंडर, थानों में नहीं होगी जेब खाली, इस लिए बदलाव है जरूरी

