मोहाली। मोहाली जिले के कुराली बस स्टैंड पर मंगलवार शाम पंजाब रोडवेज के ड्राइवर की लोहे की राड पर हत्या कर दी गई। मृतक ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई। वह जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात था। बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी।
कुराली लाइट प्वाइंट पर साइड लेने के लिए बस के ड्राइवर ने जब हार्न बजाया तो बोलेरो चालक ने तैश में आकर उसके सीने पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज के कंडकर और राहगीरों की मदद से घायल जगजीत को कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां फर्स्ट एड देने के बाद डाक्टरों ने उसे मोहाली रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जालंधर डिपो के कर्मचारी चानण सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह मालोवाल टांगरा (अमृतसर) गांव का रहने वाला था। जबकि आरोपित सुखजीत सिंह कुराली के गांव पडियाला का ही रहने वाला है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक मंगलवार सुबह बस लेकर चंडीगढ़ के लिए निकला था।

चंडीगढ़ से वापसी में कुराली पहुंचने पर बस स्टैंड के पास लाइट प्वाइंट पर साइड लेने के लिए हार्न बजाने पर बोलेरो चालक से बहस हो गई। इसके बाद यह वारदात हुई। पंजाब रोडवेज की शिकायत पर कुराली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
- 18 November Horoscope : इस राशि के जातकों को किसी खास व्यक्ति के साथ हो सकता है कुछ नया अनुभव, धन वृद्धि के बन रहे हैं योग …
- रामनगर में लगी आग, घर में बंधी मवेशियां और नगदी समेत सबकुछ जलकर राख, कौन भरेगा लाखों का नुकसान?
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- अशोकनगर में युवक की मौत पर हंगामा: जिला अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज न करने का आरोप, पुलिस के रोकने के बाद भी बाइक पर शव लेकर भागे परिजन
- रायबरेली में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित डंपर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पिता और पुत्र की मौत

