सोहराब आलम/मोतिहारी/पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में आज राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पूर्वी चंपारण जिले के हरिसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के गायघाट में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

लोगों की भीड़ उमड़ी

सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। तेजस्वी ने जनता से अपील की कि वे राजद प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजेंद्र राम को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि हरिसिद्धि विधानसभा में विकास का नया अध्याय लिखा जा सके।

आर्थिक सहायता मिलेगी

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी राजनीति जनता की समस्याओं पर आधारित है, न कि झूठे वादों पर। उन्होंने कहा हम अन्य लोगों की तरह झूठ नहीं बोलते। हमने जो कहा है, उसे पूरा करेंगे। हमारी सरकार बनी तो हर घर के युवाओं को नौकरी देंगे और महिलाओं को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

NDA पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में एनडीए गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने केवल वादे किए, लेकिन बिहार की तस्वीर नहीं बदली।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा 15 साल से नीतीश कुमार बिहार की सत्ता में हैं, लेकिन रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति जस की तस है। अब जनता बदलाव चाहती है और इस बार बदलाव निश्चित है।

जनता अब जाग चुकी है

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है। युवाओं को रोजगार चाहिए, किसानों को उचित दाम चाहिए और महिलाओं को सम्मान चाहिए। हमारी सरकार बनी तो बिहार में किसी को भी रोजगार के लिए राज्य छोड़ना नहीं पड़ेगा।

जनता में दिखा उत्साह

सभा के दौरान तेजस्वी यादव के हर बयान पर भीड़ तालियों से गूंज उठी। मंच से उतरने के बाद उन्होंने स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात की और चुनाव रणनीति पर चर्चा की।
तेजस्वी यादव की इस सभा के बाद हरिसिद्धि और आसपास के क्षेत्रों में राजद कार्यकर्ताओं का जोश और बढ़ गया है। लोग अब आगामी मतदान को लेकर चर्चा में जुटे हैं और राजद के पक्ष में माहौल बनने की बात कह रहे हैं।