शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर ने आज समर्थकों के साथ मिलकर खजुराहो के जवारी मंदिर में पूजा की। इस दौरान पंडितों में कोई भी मंदिर खंडित नहीं होता कहकर मूर्ति को माला पहना दी। हालांकि, राकेश किशोर ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि जब तक मूर्ति में सिर नहीं लग जाता, तब तक वह माला नहीं चढ़ाएंगे। 

सीएम डॉ मोहन ने गुरु नानक जयंती की दी बधाई: गुरुद्वारे में टेका माथा, मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

राकेश किशोर ने कहा कि खजुराहो के जवारी मंदिर की मूर्ति की दोबारा स्थापना के साथ खजुराहो के अन्य मंदिरों का भी जीर्णोद्धार हो। मूर्ति में सिर लगा कर एक छोटी मूर्ति मुख्य प्रतिमा के नीचे स्थापित कर दी जाए, जिसकी पूजा अर्चना की जाए। भोजपुर में भी ASI की ओर से शिवलिंग की दोबारा स्थापना की गई। संभल की भी मंजिद ASI द्वारा संरक्षित की गई है, जिसकी पुताई लिपाई कर बढ़िया बनाया जा रहा है। 

इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ पर विवाद: शाहबानो के बेटी की याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, 7 नवंबर को रिलीज पर सस्पेंस

दिल्ली के फिरोजा कोटला स्टेडियम के पीछे का हिस्सा जो ASI द्वारा संरक्षित है, वहां भी नवाज पढ़ी जाती है। कांग्रेस की सरकार में 1958 में एक एक्ट बना था, उसको हिन्दुओं के प्रतिष्ठामों को कुचलने के लिए ही बनाया गया था। आज के समय की जो सरकार वाकई सनातनियों की सरकार है। उसको हमसे पहले ही इसको लेकर कदम उठा ले लेना चाहिए था। सरकार क्यों नहीं इस कानून को ख़त्म कर देती, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

रेलवे की बड़ी लापरवाही! बुकिंग के बाद भी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में नहीं लगाया अतिरिक्त AC कोच, 51 यात्री ग्वालियर तक गर्मी में झुलसे

ट्रस्ट ने कहा- मंदिर में सोना लगाएंगे

अखिल भारतीय सनातन हेल्पलाइन संस्था से प्रतिनिधित्व करने वाले विकास ने बताया कि वह आज खजुराहो में सुप्रीम कोर्ट के वकील के द्वारा की जाने वाली प्रार्थना और ध्यान में सम्मिलित होने के लिए आए हैं। उनकी संस्था द्वारा हिन्दुओं  के विषय को संवैधानिक तरीके से समाधान पर कार्य करती है। राकेश किशोर के मुद्दे को भी हम सरकार के पास लेकर जाएंगे। वहीं एक बात सामने आई थी कि ASI के पास पैसा नहीं है। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अगर ASI के पास पैसा नहीं है तो हम हिन्दू मिलकर ट्रस्ट बनाएंगे और करोड़ो रुपये लाएंगे। राम मंदिर भी अभी पूरा नहीं तैयार हुआ है। फिर भी 400 करोड़ रुपए का टैक्सलास्ट ईयर दिया है। इस मंदिर को भी रेनोवेट किया जा सकता है, इसमें भी सोना लग सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H