संदीप शर्मा, विदिशा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक किन्नर और युवक बीच सड़क पर हाथापाई करते हुए नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और किसी बात को लेकर किन्नर से कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि मामला सड़क पर कुश्ती में बदल गया।

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के वक्सरिया पीली कोठी क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक किन्नर और एक युवक के बीच झगड़ा होता दिख रहा है। वहीं एक अन्य किन्नर बीच बचाव करते हुए नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: शराबियों का अड्डा बना जिला अस्पताल: महिला के साथ की अभद्रता, मार खाने के बाद पैर छूकर माफी मांगी, Video वायरल

बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और किन्नर से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दोनों के बीच सड़क पर हाथापाई शुरू हो गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें: 90 डिग्री ब्रिज के बाद इंजीनियरों का एक और कारनामा! मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई इतनी कम कि नहीं निकल पा रहे वाहन, अब खोद रहे सड़क

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H