पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीतामढ़ी विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू का एक कथित निजी MMS वीडियो वायरल होने से सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो साल पुराना है, जिसे फिर से वायरल कर प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दो अलग-अलग क्लिप वायरल हो रहे हैं एक में एक पुरुष को किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने की बात कही जा रही है, जबकि दूसरे में वीडियो कॉल के दौरान एक व्यक्ति को अश्लील हरकत करते हुए बताया जा रहा है।
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
इस पर प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने साफ शब्दों में कहा कि यह विरोधियों की एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा ऐसा मामला दो साल पहले भी हुआ था। जब मैं सांसद था तब भी इसी वीडियो को वायरल कर राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। अब जब गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से मेरा नाम घोषित किया तो विरोधियों ने फिर वही पुराना वीडियो फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।
आरोपी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके
पिंटू ने दावा किया कि उस वक्त कुछ लोगों ने उनसे दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। इस पूरे मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। अब चुनाव के वक्त वही लोग फिर से साजिश रच रहे हैं।
वायरल वीडियो से बढ़ी सियासी गर्मी
सीतामढ़ी विधानसभा सीट इन दिनों चुनावी चर्चा के केंद्र में है। बीजेपी के टिकट पर सुनील पिंटू इस बार मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन ने उनके खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार उतारा है। ऐसे में चुनावी मौसम में इस तरह का वीडियो वायरल होना सियासी तापमान को और बढ़ा गया है। पिंटू ने समर्थकों से अपील की है कि वे फर्जी वीडियो और अफवाहों पर ध्यान न दें और चुनावी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें।
जांच की मांग
स्थानीय पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच साइबर सेल को सौंपी जा सकती है। फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी ने मामले को लेकर किसी आधिकारिक शिकायत की पुष्टि नहीं की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

