जोधपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति व अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 नवंबर से भरे जाएंगे. 5 दिसंबर तक संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं है.

आवेदन छात्रवृति फ्रेश 2025 और रिन्युअल 2024 के ईडब्ल्यूएस (जनरल) के विद्यार्थियों के लिए भरे जा सकेंगे. इनमें राजस्थान के सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस (जनरल) प्रमाण-पत्र धारक ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के बोर्ड आवेदन फॉर्म में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी कोड (14) को चिह्नित किया है. माध्यमिक परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक एवं वर्ष 2024 (रिन्यूअल) के लिए कक्षा 11 में 55 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक अर्जित विद्यार्थी ही पात्र है.