दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक लापता हो गया। लापता युवक का आज जन्मदिन है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

यह पूरा मामला तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को तीन युवक नर्मदा नदी के ककरा घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान तीनों पानी में डूब गए। हालांकि स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर दो को बचा लिया, जबकि तीसरा लापता हो गया।

ये भी पढ़ें: भदभदा वॉटरफॉल में छात्रा का शव मिलने सनसनी: पिकनिक पर गईं 9वीं की दो छात्राएं हुई थी लापता, दूसरी की तलाश जारी, सहेलियों से हुआ था विवाद

घटना की सूचना पर तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू जारी है। लापता युवक का नाम मोहित सोनी (13) गाडरवारा निवासी बताया जा रहा है। मोहित का आज जन्मदिन है। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ रेस्क्यू में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: रेलवे की बड़ी लापरवाही! बुकिंग के बाद भी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में नहीं लगाया अतिरिक्त AC कोच, 51 यात्री ग्वालियर तक गर्मी में झुलसे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H