Dev Diwali 2025 Supermoon: नई दिल्ली. इस साल देव दिवाली की रात आसमान में एक बेहद अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा. बुधवार, 5 नवंबर 2025 की रात कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के मौके पर आसमान में सबसे बड़ा और चमकीला “सुपरमून” नजर आएगा. इस दिन चांद पृथ्वी के बेहद करीब होगा, जिससे वह सामान्य से बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखाई देगा. इसे देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं माना जा रहा है.

Also Read This: कार्तिक पूर्णिमा पर घर बैठे करें दीपदान, मिलेगा गंगा स्नान जितना पुण्य

Dev Diwali 2025 Supermoon
Dev Diwali 2025 Supermoon

साल का सबसे बड़ा और चमकीला सुपरमून

खगोलविदों के अनुसार, 5 नवंबर की रात दिखने वाला यह सुपरमून वर्ष 2025 का सबसे बड़ा और चमकीला चांद होगा. यह देव दिवाली की पवित्र रात को और भी खास बना देगा. अगले महीने 4 दिसंबर को भी सुपरमून दिखाई देगा, लेकिन वह इतना बड़ा और उज्ज्वल नहीं होगा. उसके बाद अब 24 नवंबर 2026 तक ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिलेगा.

Also Read This: कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन का विशेष महत्व: रात्रि में चंद्रमा के दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

सुपरमून क्या होता है?

सुपरमून एक ऐसी खगोलीय घटना है जब पूर्णिमा या अमावस्या के समय चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे नजदीकी बिंदु पर होता है. इस वजह से वह सामान्य दिनों की तुलना में बड़ा और ज्यादा चमकीला दिखता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सुपरमून सामान्य चांद से लगभग 6 से 7 प्रतिशत बड़ा और करीब 16 से 30 प्रतिशत तक अधिक चमकीला होता है.

नवंबर 2025 सुपरमून कब दिखेगा (Dev Diwali 2025 Supermoon)

दिल्ली के समयानुसार, 5 नवंबर की शाम लगभग 7:30 बजे के बाद पूर्व दिशा में चांद का साफ दृश्य देखा जा सकेगा. हालांकि, देश के हर शहर में चंद्रोदय का समय थोड़ा अलग रहेगा। नीचे प्रमुख शहरों का अनुमानित समय दिया गया है.

Also Read This: पुरी में जगन्नाथ भगवान का सुनाबेशा दर्शन: स्वर्ण आभा में नहाए श्रीजगन्नाथ, उमड़े हजारों भक्त

शहरचंद्रोदय का समय
दिल्ली5:11 बजे शाम
नोएडा5:09 बजे शाम
वाराणसी4:55 बजे शाम
मुंबई5:46 बजे शाम
लखनऊ5:00 बजे शाम
जयपुर5:20 बजे शाम
पटना4:43 बजे शाम
कानपुर5:01 बजे शाम
लुधियाना5:12 बजे शाम
अहमदाबाद5:41 बजे शाम
चेन्नई5:25 बजे शाम
भोपाल5:17 बजे शाम
चंडीगढ़5:09 बजे शाम

क्या खास रहेगा इस रात में (Dev Diwali 2025 Supermoon)

देव दिवाली के मौके पर गंगा घाटों से लेकर मंदिरों तक दीपों की जगमगाहट होगी, और जब आसमान में चमकीला सुपरमून निकलेगा, तो यह नजारा किसी सपने जैसा लगेगा. खगोल प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह रात बेहद खास रहने वाली है.

Also Read This: देव दिवाली आज: छत या बालकनी में जलाएं 11 दीपक, जानिए महत्व