हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में प्रसाद के नाम पर मिलावटी मिठाई बेचने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को मंदिर प्रांगण स्थित दुकानों पर छापा मारते हुए लगभग 2.53 लाख मूल्य की संदिग्ध मिठाई जप्त की और एक दुकान को सील कर दिया।

जांच की तो मिठाई में मिलावट की पुष्टि

जानकारी के अनुसार, “ओंकार पेड़ा भंडार” नामक दुकान क्रमांक-2, विक्रेता समाधान पिता दत्तात्रय धस तथा मालिक नायनेश्वर पिता आत्माराम मोहिते द्वारा महाराष्ट्र से लाई गई मिल्क केक और मावा पेड़ा जैसी प्रसादी सामग्री बिना अनुज्ञप्ति के बेची जा रही थी। प्राप्त शिकायतों के आधार पर खाद्य विभाग ने जांच की तो मिठाई में मिलावट की पुष्टि हुई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान से 300 किलोग्राम मावा पेड़ा (कीमत 1,20,000) और 334.50 किलोग्राम मिल्क केक (कीमत 1,33,800) सहित कुल 2,53,800 मूल्य की मिठाई जप्त की गई।

6 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर गणेश स्वरूप अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

आगामी आदेश तक दुकान बंद रखने के निर्देश

सैंपल जांच हेतु लैब भेजे गए हैं, और रिपोर्ट आने तक दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही यह भी पाया गया कि दुकान बिना वैध लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। इस कार्रवाई में एसडीएम पंकज वर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा, खाद्य अधिकारी राधेश्याम गोले, नायब तहसीलदार उदय मंडलोई और लैब केमिस्ट विनय साकेत शामिल रहे। टीम ने मौके पर ही दुकानदार को आगामी आदेश तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए।

MP weather update: मध्य प्रदेश में ठंड की दस्तक, आंधी-बारिश का दौर खत्म, ग्वालियर-चंबल में कड़ाके

श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानों से ही प्रसाद सामग्री खरीदें और किसी भी प्रकार की मिलावट या संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। ओंकारेश्वर जैसे पवित्र तीर्थ में मिलावटी प्रसाद की बिक्री न केवल श्रद्धा के साथ छल है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई निश्चित रूप से ऐसे तत्वों के लिए चेतावनी है जो श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Omkareshwar

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H