Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (5नवंबर 2025) की खबरों में Delhi Morning News Brief: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच स्कूलों ने आउटडोर एक्टिविटी बंद, दिल्ली में बड़े पैमाने IAS और DANICS अधिकारियों के तबादले, अक्टूबर में देश का छठा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, प्रतिबंधित कफ सिरप की अरब देशों में तस्करी प्रमुख रहा।

1 दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच स्कूलों ने आउटडोर एक्टिविटी बंद

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद कई स्कूलों ने अपने स्तर पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल की आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी है। कुछ स्कूल फिलहाल बंद करने की तैयारी भी कर रहे हैं। सरकार की तरफ से अभी इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। हालांकि, विंटर एक्शन प्लान के तहत सरकार और निजी स्कूलों ने प्रदूषण को कम करने और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की हैं।

पढ़े पूरी खबर…

2 दिल्ली में बड़े पैमाने IAS और DANICS अधिकारियों के तबादले

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया। इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा (DANICS) के कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इन तबादलों को मंजूरी दी है। फेरबदल के बाद कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पढ़े पूरी खबर…

3 अक्टूबर में देश का छठा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली

साल 2025 के अक्टूबर महीने में दिल्ली देश का छठा सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। यह रैंकिंग पड़ोसी शहर गाजियाबाद और नोएडा से भी पीछे रही। यह जानकारी सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) द्वारा मंगलवार को जारी मासिक वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा का धारूहेड़ा अक्टूबर में देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहाँ पीएम 2.5 का मासिक औसत स्तर 123 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

पढ़े पूरी खबर…

4 प्रतिबंधित कफ सिरप की अरब देशों में तस्करी

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने को एक बड़ी कार्रवाई में 3.4 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप(Cough surup) बरामद की। पुलिस के अनुसार, यह तस्करी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश और अरब देशों तक भी हो रही थी। सोनभद्र पुलिस की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में एक ट्रांसपोर्टर के यहां छापा मारा और आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद कफ सिरप की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।

पढ़े पूरी खबर…

दिल्ली में तेज हवाओं ने प्रदूषण से दी थोड़ी राहत

राजधानी में मंगलवार दोपहर के बाद हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में कुछ कमी दर्ज की गई। लगातार तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ऊपर रहने के बाद मंगलवार को यह घटकर 291 पर आ गया। हालांकि स्थिति में हल्का सुधार हुआ है, परंतु शहर की वायु गुणवत्ता अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले सप्ताह तक हवा की रफ्तार कम रहने, सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने और तापमान में गिरावट के कारण वर्तमान वायु गुणवत्ता में विशेष सुधार की संभावना नहीं है।

पढ़े पूरी खबर…

दिल्ली में नई आबकारी नीति का मसौदा तैयार

राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार नई शराब नीति का मसौदा तैयार कर रही है, जिसमें इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव प्रस्तावित हैं। इन बदलावों में शराब की दुकानों को बड़ा और अधिक आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं को प्रति बोतल मिलने वाले मुनाफे (मार्जिन) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव शामिल है। सरकार का उद्देश्य वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाने और बाजार को अधिक संगठित स्वरूप देने का बताया जा रहा है।

पढ़े पूरी खबर…

दिल्ली कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- सभ्य समाज में भ्रष्टाचार कैंसर जैसी बीमारी

दिल्ली की एक अदालत ने करोड़ों रुपये के कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी (CGHS) घोटाले में 13 लोगों को जेल की सजा सुनाई है, जिनमें एक रिटायर्ड आईएएस अफसर भी शामिल है। जज ने भ्रष्टाचार को समाज का “कैंसर” करार देते हुए कहा कि इसे ठीक करने के लिए “कीमोथेरेपी” जैसी कठोर कार्रवाई आवश्यक है। अदालत ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार को लोहे के हाथों से कुचलना होगा।

पढ़े पूरी खबर…

घर में ही छाप रहे थे नकली नोट, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली भारतीय मुद्रा तैयार कर उसे दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्रसारित करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों राकेश अरोड़ा, रवि अरोड़ा और विवेक कुमार मौर्य को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3.24 लाख रुपये मूल्य की नकली भारतीय मुद्रा के साथ नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की गई है।

पढ़े पूरी खबर…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक