पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। आज राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। पहले चरण का मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

ईवीएम खराब होने की शिकायतें

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं, लेकिन कई जिलों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी सामने आई हैं। वैशाली जिले के लालगंज के बूथ नंबर 334 और 335 पर मशीन खराब होने के बाद लोगों ने वोट चोर के नारे लगाए। मौके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और स्थिति को शांत कराया गया।

फिर से शुरू कराई जाएगी

इसी तरह दरभंगा के बूथ नंबर 153 पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू ही नहीं हो पाई, वहीं राघोपुर में भी मतदान बीच में रोकना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी दूर करने के बाद वोटिंग फिर से शुरू कराई जाएगी।

मतदाताओं की लंबी कतार लग गई

दानापुर के बूथ नंबर 196 पर भी ईवीएम में दिक्कत आई थी, जिसके कारण करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। वहीं बख्तियारपुर के बूथ नंबर 316 पर खराब मशीन की वजह से मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।

लालू परिवार ने वोट डाला

वहीं चुनाव के बीच कई जगहों से रोचक तस्वीरें भी सामने आईं। पटना में वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू परिवार ने वोट डाला। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव और मीसा भारती मौजूद रहीं। मतदान के बाद राबड़ी देवी ने कहा मेरे दोनों बेटों को मेरा आशीर्वाद है। दोनों अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वोट का बहिष्कार किया

मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा में तीन बूथों (161, 162, 170) पर लोगों ने सड़क और पुल निर्माण न होने के विरोध में वोट का बहिष्कार किया।

पहले चरण की 10 हॉट सीट

पहले चरण की 10 हॉट सीटों में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं, संवेदनशील इलाकों जैसे सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित रखा गया है।

अस्पताल में भर्ती कराया गया

उधर, फतुहा विधानसभा के बूथ नंबर 254 पर तैनात पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बिहार के कई हिस्सों में जहां जनता उत्साह से वोट डाल रही है, वहीं तकनीकी गड़बड़ियों और स्थानीय मुद्दों को लेकर जगह-जगह हंगामे और बहिष्कार की खबरें भी सामने आ रही हैं।