अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के बेगमगंज में फॉरेस्ट विभाग के ऑपरेशन चेकबुड में वनकर्मियों की टीम ने भोपाल के ड्रग तस्कर शारिक मछली के रिश्तेदार के यहां छापेमारी की। प्यारे ठेकेदार के पुत्र वनमाफिया शकील अहमद मुस्लिम त्यौहार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं उसके छोटे भाई नवेद अहमद के घर पर स्थित अवैध फर्नीचर कारखाने एवं फॉर्म हॉउस से लाखों की सागौन की लकड़ी जब्त की। लकड़ियों में मोटे -मोटे बड़े-बड़े कटे हुए पेड़ की सिल्लियां, पटिए, चिरान ट्रॉलियां कीमत 5 लाख सहित भारी मात्रा में औजार, मिनी आरा मशीन सहित फर्नीचर बनाने की सामग्री जब्त की है।

20 वर्षों से सागौन की लकड़ी का अवैध कारोबार

इसके अतिरिक्त सागर जिले के राहतगढ़ वन परिक्षेत्र से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी काटकर तस्करी में लगी एक 5 लाख रुपए मूल्य की क्वालिस जीप भी जब्त की है। बताया गया है कि ये लकड़ी राहतगढ़ के जंगल से काटकर लाई जाती थी। अवैध सागौन की लकड़ी का कारोबार पिछले 20 वर्षों से दोनों भाइयों के द्वारा किया जा रहा था। राजनीति की आड़ में अब तक यह लोग बचते आ रहे थे लेकिन तेजतर्रार डीएफओ के तीखे तेवरों ने बता दिया कि जिले में अब कुछ गलत नहीं चलेगा।

वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला

आरोपी शकील अहमद पठान, नवेद पठान पिता अब्दुल कदीर उर्फ प्यारे ठेकेदार के घर पर स्थित फर्नीचर कारखाने एवं पास के फॉर्म हॉउस से करीब 9 घनमीटर मूल्य 5 लाख एवं एक 5 लाख की जीप जिसमें सागौन की कटी हुई गोल लकड़ी रखी थी, जब्त किए गए। दोनों आरोपी भाई शकील पठान एवं नवेद पठान फरार है। उसके विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अरविंद अहिरवार रेंज ऑफिसर बेगमगंज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H