कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों राजनीति से ज़्यादा अपने बेटे के जीवन से जुड़े एक अहम फैसले को लेकर चर्चा में है,जी हाँ महाराज को अपने युवराज की शादी की चिंता सता रही है।  

READ MORE: MP में आज से हेलमेट नियम सख्त: बाइक चालक और पीछे बैठने वाले दोनों को लगाना अनिवार्य, नहीं तो कटेगा भारी-भरकम चालान  

दरअसल दिल्ली में एक खुशनुमा माहौल के बीच हुई चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है।महाराज सिंधिया को युवराज महान आर्यमन सिंधिया की अचानक चिंता सताने लगी। यह माहौल तब बना जब ज़िला पंचायत सदस्य अनूप कुशवाह अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर महाराज सिंधिया के पास पहुँचे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुस्कुराते हुए अनूप कुशवाह से पूछा “बेटियाँ बड़ी हो गईं?” तो कुशवाह बोले- “महाराज, दो की शादी हो गई!”,बस फिर क्या था, महाराज बोले — “अनूप, तुम तो मुझे शर्मिंदा कर रहे हो! युवराज साहब 30 साल के हो गए,अब तो उनकी जल्दी शादी पक्की करानी पड़ेगी!”

READ MORE: आम जनता से जुड़ी जरूरी खबर: मध्य प्रदेश सहित देशभर में LPG वितरकों की हड़ताल, सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग पर आज से सिलेंडर डिलीवरी ठप

मज़ाक-मज़ाक में कही गयी ये बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। चर्चा यही है कि शायद अब ग्वालियर दरबार में जल्द शादी की शहनाई बज सकती है!,MPCA अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे युवराज महान आर्यमन सिंधिया सोशल मीडिया के फैशनेबल फेवरेट हैं। महाराज सिंधिया की ये चिंता फिलहाल मज़ाकिया है,  पर ग्वालियर की जनता और सोशल मीडिया दोनों ही अब “रॉयल वेडिंग” सेरेमनी के इंतज़ार में हैं! दिल्ली से लेकर ग्वालियर दरबार तक,एक ही सवाल – कब बजेगी शहनाई? ऐसे में देखते हैं, कौन बनेगी युवराज महान आर्यमन सिंधिया की जीवन संगिनी?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H