जशपुर। जिले के रामकृष्ण आश्रम में रह कर पढाई करने वाले सैकड़ों पहाड़ी कोरवा बच्चे बीमार हैं, मौसमी बीमारी के चपेट में आने से छात्र वायरल फीवर से ग्रषित हैं। आश्रम के संचालक ने संक्रमण फैलने के डर से 7 दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं बीमार छात्रों को उनके घर जाने आदेश दे दिया गया है।
हर साल की तरह इस साल भी मौसम बदलने से बगीचा के रामकृष्ण आश्रम में पढ़ रहे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। इस साल सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए हैं , पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के सौ से ज्यादा छात्र बुखार से पीड़ित हैं। इस आश्रम में 300 से ज्यादा छात्र रह कर पढ़ते है।
बीमार छात्रों की संख्या लगातार बढ़ने से आश्रम प्रबंधन ने बच्चो की प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेजने का फैसला लिया। इसके साथ ही यह वायरल फीवर अन्य स्वस्थ छात्रों तक न फ़ैल सके इसके लिए एहतियातन आश्रम के सभी छात्रों को 1 सप्ताह के लिए छुट्टी दे दी गई है।
इस आश्रम में पिछले साल भी मौसमी बीमारी के चपेट में आया था , कुछ साल पहले मौसमी बीमारी के चपेट में आने से इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गया था , वहीं बताया जाता है की आश्रम के आसपास गंदगी फैलने के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे है।