Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) क्षेत्र की कृषि भूमि पर बिना भूमि रूपांतरण के चल रहे मैरिज गार्डन अब पूरी तरह अवैध माने जाएंगे। कोर्ट ने साफ कहा कि ऐसे गार्डन पाए जाने पर JDA उन्हें सील करने के लिए पूरी तरह अधिकृत है। इस निर्णय का असर जयपुर शहर और आसपास के उन सैकड़ों मैरिज गार्डन्स पर पड़ेगा, जो अब तक नियमों की अनदेखी करते हुए चल रहे थे।

यह फैसला न्यायमूर्ति समीर जैन ने उस याचिका को खारिज करते हुए दिया, जिसमें एक गार्डन संचालक ने अपने मैरिज गार्डन की सीलिंग कार्रवाई को चुनौती दी थी। कोर्ट ने JDA ट्रिब्यूनल के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि कृषि भूमि पर किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि चाहे वह मैरिज गार्डन ही क्यों न हो कानून का उल्लंघन है जब तक भूमि को व्यावसायिक श्रेणी में परिवर्तित नहीं किया जाता।
सुनवाई के दौरान अदालत ने JDA अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि JDA पिक एंड चूज की नीति पर काम कर रहा है, यानी कुछ चुनिंदा गार्डन्स पर कार्रवाई की जा रही है जबकि कई प्रभावशाली लोगों के अवैध गार्डन्स को अनदेखा किया जा रहा है।
हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि JDA सभी अवैध मैरिज गार्डन्स के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करे। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी अधिकारी जोन आयुक्त से लेकर JDA आयुक्त तक ने किसी को बचाने की कोशिश की या भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया, तो उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
फैसले में अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि JDA ट्रिब्यूनल को JDA से जुड़े विवादों की सुनवाई करने का पूरा अधिकार है। भले ही ट्रिब्यूनल को सिविल कोर्ट नहीं कहा जा सकता, लेकिन JDA अधिनियम, 1982 की धारा 83 के तहत उसे न्यायिक शक्तियां प्राप्त हैं। इससे यह स्थिति साफ हो गई कि ट्रिब्यूनल के आदेश कानूनी रूप से बाध्यकारी हैं और उसके अधिकार क्षेत्र पर अब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan By-Election: प्रताप सिंह खाचरियावास का निशाना- वसुंधरा-सीएम के रोड शो से कुछ नहीं बदलेगा, अंता में भाजपा तीसरे नंबर पर
- सत्ता का स्वाद चखाओ तो कीमत चुकाओगे… CM योगी का RJD पर बड़ा हमला, जानिए आखिर क्यों कही इतनी बड़ी बात
- मैक्सिको की प्रेजिडेंट हुईं छेड़छाड़ की शिकार ! बोलीं- ‘यह सभी महिलाओं पर हमला’ ; आरोपी गिरफ्तार
- AAP का बड़ा आरोप: BJP कार्यकर्ता ने 2 राज्यों में वोट डाला, प्रोफाइल और फोटो के साथ पेश किया सबूत
- चिराग पासवान का दर्द छलका, कहा- चाचा ने परिवार तोड़ा, चचेरे भाई ने मां का अपमान किया

