Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक राज्यभर में औसतन 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बीच दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जनसुराज प्रत्याशी आरके मिश्रा नगर थाना में धरना पर बैठे गए हैं।
बीजेपी विधायक के खिलाफ धरना
पूर्व IPS आरके मिश्रा अपनी पत्नी के साथ नगर थाना में धरना पर बैठे हुए हैं। वह बीजेपी विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि, पांच साल तक इन्होंने जनता का कोई काम नहीं किया। एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है। इसलिए मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ा।
पांच बार से विधायक हैं संजय सरावगी
बता दें कि दरभंगा शहर सीट को भाजपा का एक मजबूत गढ़ माना जाता है। बीजेपी ने यहां से मौजूदा विधायक और बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो लगातार पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके सामने महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उमेश सहनी एक मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं। वहीं, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ीं पुष्पम प्रिया चौधरी (द प्लूरल्स पार्टी- TPP) और रिटायर्ड आईपीएस आरके मिश्रा (जन सुराज) जैसे कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला रोचक हो गया है।
ये भी पढ़ें- पटना में पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने परिवार संग किया मतदान, कहा- जनता को मोदी-नीतीश की जोड़ी पर पूरा भरोसा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

