शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो के जवारी मंदिर की मूर्ति की पुनः स्थापना के लिए 05 नवंबर से दो दिवसीय प्रार्थना मेडिटेशन करने वाले वकील राकेश किशोर को हवन की अनुमति नहीं मिली। ASI विभाग (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) के अफसरों ने मंदिर परिसर के 100 मीटर तक हवन नहीं करने की चेतावनी दे दी। वकील राकेश किशोर ने अफसरों से कहा कि 100 मीटर नहीं 100 फीट तक की सीमा होती है, आप चाहे तो पुलिस बुलाकर हटवा दीजिए।

इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत जारीः यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी काम, दिसंबर तक होगा पूरा

CJI पर जूता फेंकने की कोशिश

दरअसल CJI (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर देशभर में चर्चा में आए थे। उन्होंने मंदिर में खंडित मूर्ति की पुनर्स्थापना के लिए हवन और मेडिटेशन की घोषणा की थी। इस घोषणा रे अनुसार वे आज पत्नी के साथ हवन के लिए वेदी का निर्माण किया था। मौके पर पहुंचे ASI के अफसरों ने उन्होंने हवन करने से मना कर दिया।

मंदिर परिसर के बाहर हवन

बता दें कि राकेश किशोर और उनके साथी आज खजुराहो के जवारी मंदिर की मूर्ति की पुनः स्थापना के लिए मंदिर परिसर के बाहर हवन करेंगे। हवन के लिए बेदी का निर्माण किया गया। अब देखना होगा कि वे हवन कर पाते है या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H