कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में  पिंटो पार्क थाना क्षेत्र के सेनापति गार्डन में एक किराए के मकान में गेहूं रखने के लिए इस्तेमाल की गई सल्फास की गोली से जहरीली फॉस्फीन गैस फैलने से दो मासूम बच्चों की जान चले गई है, जबकि माता पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। इस बीच DRDO की टीम उस मकान में पहुंची जहां यह घटना हुई थी। यहां घर में फैली गैस को किया न्यूट्रलाइज किया गया। मालिक श्री कृष्ण यादव की लापरवाही से हुई इस त्रासदी में 4 साल के वैभव शर्मा और उनकी 15 साल की बहन क्षमा शर्मा की मौत हो गई।

READ MORE: पेट्रोल पंप की धांधली एक्सपोज: 250 रुपये लिए, बाइक से निकला आधा से भी कम तेल, मालिक ने कर्मचारी को लगाए थप्पड़, Video वायरल 

यह घटना रविवार रात की है। मकान मालिक ने घर में करीब 25 क्विंटल गेहूं स्टोर किया था और कीड़ों से बचाने के लिए सल्फास की गोलियां बोरियों में डाल दीं। नमी और गर्मी से ये गोलियां रिएक्ट कर जहरीली गैस बना रही थीं। कूलर की हवा ने गैस को पूरे घर में फैला दिया। सोते समय किराए में रह रहा परिवार गैस की चपेट में आ गया। इसमें 4 साल के वैभव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि15 साल की  क्षमा ने अस्पताल में दम तोड़ा। बच्चों के पिता सत्येंद्र शर्मा और मां रजनी शर्मा जयारोग्य अस्पताल के ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H